Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Oct-2024

दिवाली से पहले इन मंदिरों को मिली बम से उड़ाने की धमकी दिवाली से पहले आतंकी हमलों की धमकियों ने देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। दीपावली के मौके पर आतंकियों के टारगेट पर अयोध्या का राम मंदिर उज्जैन का महाकाल मंदिर और तिरुपति का ईस्कॉन है। पुलिस को ईमेल और चिट्ठी के जरिए मंदिरों पर आतंकी हमला करने की धमकी मिली है जिसके बाद मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही मंदिर आने वाले हर श्रद्धालु की कई लेयर में सुरक्षा जांची जा रही है। चुनाव: टिकट नहीं मिला तो कहां गायब हो गए नेता? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज शिंदे शिवसेना के नेता श्रीनिवास वनगा नॉट रीचेबल हो गए हैं। पिछले 13 घंटे से उनका फोन बंद आ रहा है। टिकट नहीं मिलने से वनगा बहुत दुखी हैं और इसे लेकर वो खूब रोए और अब गायब हैं। वनगा के परिवार का कहना है कि प्रेस कांफ्रेंस के बाद वह अपनी कार में कहीं निकल गए उनके दोनों फोन भी बंद आ रहे हैं। अब पालघर पुलिस वनगा को ढूंढ रही है। मंदिर में आतिशबाजी के दौरान जोरदार धमाका 154 घायल 8 की हालत गंभीर केरल के एक मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया. मंदिर के पास पटाखों के स्टोरेज में अचानक आग लग गई। ये बड़ा हादसा केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में हुआ है जहां दिवाली से पहले उत्सव मनाया जा रहा है। पटाखों में आग लगने और फिर उसमें धमाका होने से उत्सव में शामिल 154 लोग घायल हो गए जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर है उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। IND vs NZ के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि केन विलियमसन मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे। इससे पहले वह चोटिल होने की वजह से ही शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेले थे। विलियमसन के लिए सतर्क रुख अपनाया जाएगा। दिवाली-छठ पर दौड़ेंगी 250 स्पेशल ट्रेनें रेलवे का यात्रियों को तोहफा दिवाली और छठ के दौरान ट्रेन में होने वाली भीड़ को कम करने के लिए पश्चिमी रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे ने कहा कि मंगलवार 29 अक्टूबर को 120 से ज़्यादा ट्रेनें चलेंगी। इनमें से लगभग 40 ट्रेनों का प्रबंधन मुंबई डिवीजन द्वारा किया जाएगा जिनमें 22 ट्रेनें विशेष रूप से उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोकप्रिय स्थलों तक जाएंगी। चुनाव से पहले भाजपा में बड़ी बगावत नाराज नेताओ ने छोड़ा साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में पहली बड़ी बगावत हुई है। केंद्रीय मन्त्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सह प्रभारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्णय को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने चुनौती दी है और वे बोरीवली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेगे। उन्होंने नाराजगी जताई है और पार्टी पर उपेक्षा करने के आरोप लगाए हैं। अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। उनके परिवार ने इस बात का दावा किया है। अभिनव अरोड़ा की मां ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से अभिनव अरोड़ा को मार देने की धमकी मिली है। उनकी मां का कहना है कि अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिस वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हादसा2 की मौत पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्‌टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो गया जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई। गाड़ी की चपेट में आए मजदूरों के शव कई टुकड़ों में बंट गए। पटना यूनिवर्सिटी के पास जमीन से 60 फीट नीचे टनल का काम चल रहा है इसी दौरान सोमवार (28 अक्टूबर) देर रात ये हादसा हो गया। घटना के बाद मेट्रो के कई पदाधिकारी मौके से फरार हो गए। मजदूरों ने हंगामा भी किया। सेंसेक्स में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट:निफ्टी भी 60 अंक गिरा धनतेरस के दिन आज 29 अक्टूबर को सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79740 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 60 अंक की गिरावट है ये 24280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयरों में गिरावट और 6 शेयरों में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयरों में गिरावट और 15शेयरों में तेजी है। NSE के FMCG फार्मा और IT सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दीवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों अधिकारियों और बिजनेस से जुड़ी हस्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात है।