Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Oct-2024

युवक को चाकू मारने वाले गिरफ्तार पुलिस ने किया न्यायालय में पेश धनतेरस पर्व पर दुकानों में बरसा धन चलती रही खरीदारी मजदूरों ने मजदूरी दिलाने कलेक्टर से लगाई गुहार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के सरस्वती नगर बीएसएनल ऑफिस के पीछे उधारी के पैसे लेने घर में बुलाकर मनीष कुमारतीन भाइयों ने चाकू फरसा और ईंट के टुकड़े से मारपीट कर घायल कर फरार हो गये थे। पुलिस ने तीनों आरोपी रोहित तिवारी राहुल व सागर तिवारी को गिर तार कर कोतवाली पुलिस ने पैदल ले जाते हुये न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। धनतेरस के साथ ही मंगलवार से पांच दिवसीय दीपोत्सव प्रारंभ हो गया है। व्यापारी वर्ग के जानकारों के मुताबिक धनतेरस पर जिले में इस बार करीब दो करोड़ के कारोबार से बाजार की सूरज संवरी वहीं उल्लास से कल घर-घर की सीरत निखरेंगी। वही मंगलवार को दीप पर्व पर भगवान धन्वंतरी और धन की पूजा की गई। बुधवार को रूप चतुदर्शी पर्व मनाया जाएगा। इसी प्रकार गुरूवार को लोग घरों में सुख समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करेंगे। रुप चतुदर्शी को लोग तिल का उबटन लगाकर पवित्र स्नान करेंगे। शाम को घरों में पूजा अर्चना होगी। इस वर्ष ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उठाल देखने को मिला। बैंकों के द्वारा चौपहियां वाहनों के लिए लोन सुविधा दिए जाने से दुपहियां और चौपहियां वाहनों की जमकर खरीदारी की गई। नगर के बाजरों में रौनक देखते ही बन रही थी। खैरलांजी क्षेत्र के वन विकास निगम चिखला के जंगल में करीब एक सैकड़ा मजदूरों ने वन विभाग की ओर से सागौन का पौधा लगाने का कार्य किया। वन विभाग द्वारा जुलाई माह से मजदूरों को करीब ३५-४० दिन की मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। जिससे मजदूरों को आर्थिक तंगहाली से जूझना पड़ रहा है। मजदूरी का भुगतान नहीं होने से चिखला के मजदूरों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर दीपावली त्यौंहार के पहले मजदूरी भुगतान कराये जाने की गुहार लगाई है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बुधवार को स्थानीय मुलना स्टेडियम से देश की एकता के लिए रन फॉर यूनिटी निकली। रन ?ॉर यूनिटी में बालाघाट रेंज के आईजी संजय कुमारए कलेक्टर मृणाल मीना और एसपी नगेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस जवान खेल विभाग नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट से जुड़े शहीद भगत सिंह युवा मंडल भटेरा शौर्य शक्ति बालाघाटए समाज सेवी युवा मंडल धनसूआ महाकाल युवा मंडल समनापुर एवं अन्य युवा ने रन की। रन फॉर यूनिटी को सांसद श्रीमति भारती पारधी ने देश की एकता के लिए शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि युवाओं की मेहनत से ही देश और प्रदेश की तरक्की तय करता है। इसके पश्चात सांसद श्रीमती पारधी ने हरी झंडी दिखाकर रन आरंभ की। रन मुलना स्टेडियम से अम्बेडकर चौक से कालीपुतली और जय स्तम्भ होकर विश्वेसरैया चौक से पुन: स्टेडियम पहुँची। मध्यप्रदेश शासन द्वारा बालाघाट जिले का भौगोलिक आंकलन किए बिना ही प्रदेश के अन्य जिलों की भांति जिले में भी सिंचाई के लिए किसानों को ८ घंटे बिजली देने के लिये योजना बनाई है। शासन के इस नियम का जिले के लालबर्रा क्षेत्र के किसानों ने करते हुये सिंचाई के लिए २४ घंटे बिजली दिए जाने की मांग करते हुये जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे व जनपद पंचायत लालबर्रा उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। किसानों ने मु यमंत्री से मांग की है कि सरकार की घोषणानुसार धान का समर्थन मूल्य ३१०० रूपये शीघ्र दिया जाए। इस दौरान किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की गई। जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्हनी में संचालित रेत घाट में बीती रात मध्यप्रदेश शासन लिखे एक चौपहिया वाहन से आठ से दस लोग पहुंचे। यहां वाहन से नीचे उतरे तीन युवकों ने लूट के इरादे से घाट में डंपरों को रोका व उनके चालक व परिचालकों को चमकाकर रुपये मांगने का प्रयास किया है। वहीं घाट में मौजूद युवक के साथ उन लोगों ने झूमाझपटी कर मारपीट की है। इस मामले में पुलिस से शिकायत किए जाने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गये।