Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Oct-2024

धनतेरस पर खरीदारों से गुलजार हुआ बाजार धनतेरस के अवसर पर शहर के बाजारों में सुबह से ही खरीदारों का तांता लगा रहा। बुधवारी बाजार इतवारी गोलगंज और फव्वारा चौक पर सजी-धजी दुकानों की चमक-दमक देखते ही बन रही थी। दुकानों को रंग-बिरंगे बल्ब और हैलोजन लाइट्स से सजाया गया जिससे बाजारों की रौनक बढ़ गई। गोलगंज और मेन रोड पर नए डिज़ाइन के गहनों के डिस्प्ले और बुधवारी बाजार की इलेक्ट्रॉनिक मंडी में ग्राहकों की भीड़ रही। यहां लोग इलेक्ट्रॉनिक्स सजावटी सामान और रसोई के सामान की जमकर खरीदारी करते नजर आए। रन फॉर यूनिटी: सांसद ने दिखाई हरी झंडी.... लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज शहर के पुलिस ग्राउंड में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विवेक बंटी साहू और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया कार्यक्रम के दौरान सांसद विवेक साहू ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और साथ में रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत दौड़ भी लगाई। इस आयोजन का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता के प्रति जागरूकता फैलाना और सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करना था। बेटी की शादी के लिए रखे लाखों रुपए नगद और जेवरात उड़ा ले गए चोर कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के घाट परासिया रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक मकान में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात चोरों ने धावा बोल दिया। अज्ञात बदमाशों ने मकान की पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पेटियों व अलमारी में रखे नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित मोहम्मद वहीद मुस्ताक ने बताया कि बेटी की शादी के लिए रखे 3 लाख 85 हजार नकद और करीब पौने चार लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोर ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की लेकिन अभी तक चोरों का सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 57 आवेदकों की समस्याएं शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने 57 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिसमे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन के सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और आर्थिक सहायता दिलाने से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आवेदकों को शीघ्र राहत मिल सके। जल उपयोगिता समिति की बैठक में सिंचाई योजना पर चर्चा जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में आज सांसद विवेक साहू और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जिले की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में आगामी रबी सीजन के दौरान 79829 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लक्ष्य तय किया गया। जिले में 01 वृहद 01 मध्यम 107 लघु जलाशय और 38 स्टॉपडेम/बैराज के माध्यम से सिंचाई की योजना बनाई गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नहरों का संचालन शुरू करने से पहले उनकी मरम्मत और साफ-सफाई कार्य पूरे किए जाएं। साथ ही स्टॉपडेम और बैराज के गेट समय पर लगाए जाएं ताकि जल प्रवाह सुचारू हो सके। पेंच व्यपवर्तन परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए ताकि अगले वर्ष सिंचाई का रकबा बढ़ाया जा सके। उन्होंने 15 नवंबर से नहरों को चालू करने के निर्देश भी दिए है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण दिए निर्देश नगर निगम द्वारा शहर के जेल बगीचे में अस्थाई रूप से पटाखा दुकानों के लिए भूमि का आवंटन नियमों एवं शर्तों के आधार पर किया गया है। मंगलवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने सभी दुकानदारों को क्लास ए फायर सुरक्षा उपकरण वॉटर टाइप फायर वॉल पानी और बाल्टियों में रेत रखने के निर्देश दिए साथ ही दुकानदारों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि वे शासन के सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने पर न केवल जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी किये गए है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर यातायात आरटीओ पुलिस और एनएचआई की संयुक्त टीम ने अमरवाड़ा सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि तेज गति साइनेज की कमी और सुरक्षा उपायों का अभाव दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। टीम ने एनएचआई को दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इनमें सड़क पर स्टेप रिफ्लेक्टर लगाकर वाहनों की दृश्यता बढ़ाने रात में यात्रियों के लिए रेडियम रिफ्लेक्टर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिह्नांकन कर चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने और अलग-अलग बिंदुओं पर गति सीमा निर्धारित कर वाहन चालकों को नियंत्रित गति में वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित करने की सलाह दी गई। इन सुधारों से क्षेत्र में सड़क सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारंभ 40 बच्चों ने दिया ट्रायल जिला बैडमिंटन संघ द्वारा स्थानीय ओलंपिक बैडमिंटन स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर मिनी सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 29 और 30 अक्टूबर को किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले भर से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयन स्पर्धा के माध्यम से तराशना और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बालक और बालिका वर्ग में कुल 40 मैच खेले गए। आयोजन समिति के सचिव जावेद खान ने बताया कि 30 अक्टूबर को अंतिम चरण के मुकाबले और पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।