Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Oct-2024

ये है इंदौर का कीमती खजाना:सिर्फ दिवाली पूजन पर ही निकाला जाता है दीपावली पूजन में परिवार का वैभव और परंपराएं दोनों झलकती हैं। हर घर की पूजन की अपनी परंपराएं हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही हैं। इनमें कुछ दुर्लभ विरासत भी शामिल हैं जो साल में सिर्फ एक बार सिर्फ दिवाली पूजन के लिए निकाली जाती हैं। धनतेरस के मौके पर पुश्तैनी दुकान से ग्राहकों को सामान बेचा। मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा यह हमारी पुश्तैनी दुकान है। मेरे पिता ने दूध चायपत्ती चीनी और गुड़ से यह दुकान शुरू की थी। धीरे-धीरे ग्राहकों की मांग बढ़ती गई और अब हमारी दुकान मशहूर है। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे ग्राहक अब तीसरी पीढ़ी के ग्राहक हैं। शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ की धनतेरस की शॉपिंग देशभर में धनतेरस के त्यौहार को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने भोपाल में एक दुकान पर जाकर खरीदारी की। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शिवराज और उनकी पत्नी खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महाकाल की दिवाली मंदिर का ड्रोन वीडियो: दीपोत्सव पर महाकाल का आंगन जगमग है। मंदिर पर रंगीन लाइटिंग इसे और भी अलौकिक अतुलनीय लोक बना रही है। देश में महाकाल मंदिर से किसी भी त्योहार की शुरुआत होने की परंपरा है। सीने-पेट में घुसे सरिए कटर मशीन से काटे ग्वालियर में इंजीनियर-डॉक्टर ने मिलकर एक मजदूर की जान बचाई। मजदूर के सीने और पेट में घुसे सरिए निकालने के लिए ऑपरेशन ढाई घंटे तक चला। इंजीनियर ने स्ट्रेचर पर ही उसके शरीर में घुसे सरिए इलेक्ट्रिक कटर से काटे। दिल्ली-इंदौर-मुंबई फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी इंदौर एअरपोर्ट के ऑफिशियल एक्स आईडी पर मंगलवार को एक मैसेज में दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में एअरपोर्ट अथॉरिटी को अलर्ट करने बाद प्लेन की चैकिंग कराई गई। इसके बाद थाने में उक्त आईडी के खिलाफ केस दर्ज कराया