Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
30-Oct-2024

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेच रही हैं लेकिन उस प्रोडक्ट की क्वालिटी पर कई बार सवाल खड़े होते रहे हैं ऐसे में अब बाट माप विभाग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिकने वाली प्रोडक्ट की निगरानी कर रहा है जिससे ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी ना हो सके बाट माप विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले बहुत से प्रोडक्ट को लेकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं जहां कंपनियां अपने प्रोडक्ट के निर्माता के नाम वेटसाइज और एमआरपी के अलावा प्रोडक्ट पर कंपनी द्वारा जारी किए गए आवश्यक घोषणाओं को छुपाए जाने के मामले सामने आए हैं जिसके बाद बाट माप विभाग अब ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है दीपावली के मौके पर देहरादून के बाजार गुलजार है। शहर में हर तरफ़ लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोगों ने साज सजावट के साथ ही दीये बर्तनों और ज्वैलरी आदि की जमकर खरीदारी की जा रही है। दीपावली पर नए बर्तन के साथ-साथ आभूषणों खरीदना भी शुभ माना जाता है। इसी के चलते बाजारों में खूब रौनक है। दीपावली पर्व पर देहरादून के बाजारों में खरीदारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है। बाजार में भी खूब रौनक लगी हुई है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में व्यापार में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है। उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर आंकड़ा जारी किया है। इस आंकड़े के तहत प्रदेश में एक लाख 28 हजार 277 मतदाता बढ़ गए हैं। प्रदेश में पांच नए मतदेय स्थल भी बनाए गए हैं प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई और उन्हें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी दी गई। दीपावली पर अग्नि दुर्घटनाओं की आशंका के चलते शहर में फायर टीम भी एक्टिव हो चुकी है जगह-जगह पटाखे की दुकान पर चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान एक दुकान पर अनियमितता पाए जाने पर सीज की कार्रवाई की गई। साथी तीन दुकानों को नोटिस भी जारी किया गया। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर पटाखे की दुकान ना लगाई जाए। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि फायर पटाखे की दुकान पर आग बुझाने के सभी उपकरण मौजूद रहने चाहिए। उत्तरकाशी में रैली के दौरान हुए पथराव व बवाल को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि पूरे प्रदेश में कुछ संगठन भाजपा के संरक्षण में प्रदेश के धार्मिक माहौल को खराब कर रहे हैं। वही इस पर जवाबी पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि प्रदेश में किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। साथी डेमोग्राफी चेंज की मंशा को लेकर भी सरकार सतर्क है। बीजेपी ने कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया और कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती आ रही है। शिक्षा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ऋषिपर्णा सभागार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक ली। बैठक में जनपद की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की शतप्रतिशत नियुक्ति करने निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने अस्पतालों में नियमित साफ़-सफाई की व्यवस्था करने मरीजों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये। देहरादून के ओएनजीसी स्टेडियम में हर वर्ष आयोजित होने वाले विरासत मेले का समापन हो गया। समापन की संध्या पर भारी संख्या में लोग मेले में पहुंचे। इस दौरान पार्श्व गायिका ऊषा उत्थुप ने अपने सुरों से समा बांधा साथ ही उनके गानों पर लोग झूमते हुए भी नजर आए। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विरासत मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया जो की देहरादून वासियों और यहां के पर्यटक के लिए भी अच्छा है। वही गायिका ऊषा उत्थुप ने भी विरासत कार्यक्रम में बुलाए जाने पर अपना धन्यवाद दिया।