वानर को नम आंखों से दी बिदाई रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार जाति आधारित जनगणना कराने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन पेंडरई में ४ नवम्बर को होगा वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इसको कुछ लोगों ने चरितार्थ किया है। समाज में आज भी कुछ लोगों द्वारी वन्यजीवों व मूकवधिर पशुओं का अंतिम संस्कार भी रीति-रिवाज के साथ किया गया है। इसी तरह का मामला शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी में भी सामने आया। जहां वन्य जीव प्रेमी सुरेन्द्र नगपुरे द्वारा स्थानीयजनों के साथ मिलकर मृत वानर को नम आंखों से बिदाई देकर उसका रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। इस संंबंध में वन्य जीव प्रेमी सुरेन्द्र नगपुरे ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब १२ बजे गायखुरी लोधी मोहल्ला में पीपल के पेड़ समीप एक मृत वानर पड़ा हुआ था। जिससे स्थानीय जनों के साथ मिलकर रीति-रिवाज के साथ गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार किया गया। जाति आधारित जनगणना एवं संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी सहित ९ मुद्दों को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ३० अक्टूबर को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे पदाधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार से काफी समय से जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओबीसी से असंवैधानिक क्रीमीलेयर हटाया जाये व एससी/एसटी पर क्रीमीलेयर लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लिया जाए। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। नगर मुख्यालय के निकट ग्राम गोंगलई में सरपंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से आखर मैदान में कृषि मंदिर का निर्माण कार्य किया जाना है जिसके लिए 30 नवंबर को सरपंच सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत गोंगलई के सरपंच द्वारा यहां पर भगवान कृष्ण की मूर्ति दी जाएगी वही ग्राम के युवा अनिल नगपुरे ने बताया कि जब यहां मंदिर का निर्माण किया जाएगा उसे दिन प्रतिमा के अनावरण के समय उनके द्वारा लंगर का कार्यक्रम किया जाएगा। इसी तरह सभी ग्रामीणों के सहयोग से यह मंदिर का निर्माण कार्य किया जाना है। जिले के ग्राम पंचायत पेंडरई के बाजार चौक में युवाओं एवं ग्रामीणजनों के द्वारा वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रतिमा का अनावरण 4 नवंबर को शाम ४ बजे से किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे प्रमुख अतिथि बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडई समिति के अध्यक्ष एवं रानी अवंती बाई निर्माण समिति के प्रमुख शिव मसकरे ने बताया कि पिछले वर्ष युवाओं द्वारा रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया था और ४ नवम्बर को प्रतिमा का अनावरण किया जाएंगा। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है। हिन्दु धर्म संस्कृति का प्रमुख त्यौंहार दीपावली पर्व धनतेरस से प्रारंभ हो गया है। कार्तिक मास मेें कृष्ण पक्ष की चर्तुदशी तिथि को नरक चौदस छोटी दीपावली पर्व बुधवार को मनाई गई। दूसरे दिन ३१ अक्टूबर को मां महालक्ष्मी की पूजन होगी। दीपोत्सव होने के चलते द्वार-द्वार व हर आंगन में खुशियों के दीप जलाएं जा रहे है जिससे पूरा वातावरण रोशनी से जगमगा उठा है। लक्ष्मीपूजा के लिये खरीददारी करने बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही। बाजार व जगह-जगह पूजन सामग्री व मिठाईयां एवं रंगोली की दुकानें सजी रही। उत्कृष्ट स्कूल में पटाखा की दुकान लग गई है जहां छोटी दीवाली के दिन ग्राहकों की भीड़ रही है और दोपहर से देर रात तक बाजार गुलजार रहा।