Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Oct-2024

दीपावली पर छिंदवाड़ा पुलिस का तोहफा: गुम हो चुके मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे छिंदवाड़ा पुलिस ने दीपावली पर जिलेवासियों को एक अनोखा तोहफा देते हुए 251 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए। सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से इन मोबाइलों को ढूंढा गया जिनकी कुल कीमत लगभग 42 लाख 66 हजार रुपये बताई जा रही है। इन फोन में से कई ऐसे थे जो एक साल पहले गुम हो चुके थे। पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इस पहल को साकार किया गया। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी मनीष खत्री और एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने मोबाइल धारकों को उनके फोन सौंपे। अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने “थैंक्स छिंदवाड़ा पुलिस” कहते हुए आभार व्यक्त किया है। प्रॉपर्टी बंटवारे से नाराज कलयुगी बेटे ने माता पिता को उतारा मौत के घाट छिंदवाड़ा जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जहां प्रॉपर्टी बंटवारे से नाराज बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। हर्रई थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह बायपास के पास दो शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान डोरीलाल रॉय और उनकी पत्नी विद्या रॉय के रूप में की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहन जांच शुरू की। जांच में पता चला कि प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर उनका पुत्र उनसे नाराज था। इसी नाराजगी के चलते उसने अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। गांजा बेचने की तैयारी में थी महिला पुलिस की गिरफ्त में.. जुन्नारदेव पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा हैं। इसी कड़ी में जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। आरोपी महिला उर्मिला धुर्व स्टेशन के पास गांजा बेचने की फिराक में थी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से गांजे से भरा बैग जिसमे 5 किलो गांजा पाया गया । आरोपी महिला पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक 29 अक्टूबर से दावे-आपत्तियां आमंत्रित कलेक्ट शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली के वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के लिए स्टैंडिंग कमेटी की बैठक एवं प्रेस वार्ता आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि इस पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची में सुधार और अद्यतन के लिए दावे और आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक स्वीकार की जाएंगी। इस अवधि में योग्य नागरिक अपने नाम जोड़ने नाम हटाने गलत विवरण सुधारने या मतदान स्थल में बदलाव संबंधी दावे दर्ज कर सकते हैं। साथ ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे इस जानकारी को अधिकतम लोगों तक पहुँचाने में सहयोग करें। सांसद ने जिलेवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाए सांसद बंटी विवेक साहू ने संसदीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और जिले वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की है सांसद ने कहा कि दीपावली खुशियां बांटने का पर्व है वंचितों जरूरतमंदों के जीवन में खुशियों की ज्योत जलाकर पर्व को मनाया जाना चाहिए दीपावली पर्व पर हम सब मिलकर राष्ट्र और समाज की समस्या और चुनौतियों को समाधान कर सकते है। पुलिस ग्राउंड में 01 नवंबर को म.प्र. स्थापना दिवस समारोह मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 01 नवंबर को पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा जिसमें सांसद विवेक बंटी साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण से होगा जिसके बाद 9:05 बजे परेड प्रदर्शन एवं सलामी दी जाएगी। 9:15 बजे मध्यप्रदेश गान के बाद सांसद साहू और अन्य अतिथि उद्बोधन देंगे। 9:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम और 9:55 बजे स्व-सहायता समूह एवं विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण होगा। कार्यक्रम का समापन 10:05 बजे आभार प्रदर्शन के साथ होगा। जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न संपत्ति मूल्य गाइडलाइन पर चर्चा छिंदवाड़ा जिले की अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य की गाइडलाइन के निर्धारण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 की शेष अवधि के लिए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों की सहमति से समिति के मूल्य प्रस्ताव पारित किए गए। जिला पंजीयक एवं समिति संयोजक ने बताया कि गाइडलाइन को अंतिम रूप देने हेतु 6 नवंबर को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल में बैठक होगी। इस संबंध में आम जनता से सुझाव और आपत्तियां 4 नवंबर तक आमंत्रित की गई हैं ताकि गाइडलाइन में जनहित को सम्मिलित किया जा सके। जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रुद्र बने चैंपियन जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सीनियर जूनियर और सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन स्थानीय ओलंपिक बैडमिंटन स्टेडियम में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। प्रतियोगिता में जिले भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया और मुख्य मुकाबले छिंदवाड़ा व कोलांचल के बीच हुए। फाइनल में छिंदवाड़ा के रुद्र ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए चैंपियन का खिताब जीता। आयोजन समिति के सचिव जावेद खान ने बताया कि चुने गए खिलाड़ियों को जिले की टीम में शामिल कर अखिल भारतीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।