Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Nov-2024

बैन के बावजूद दिल्ली की हवा हुई विषैली दिवाली की रात दिल्ली में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। कई इलाकों में एक्यूआई 900 के पार हो गया। पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद शहर में जमकर पटाखे चले। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अनुसार पराली जलाने और खराब मौसम ने प्रदूषण को और बढ़ा दिया। प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक हो गया। इससे खासतौर पर सांस की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडराने लगा। स्कूटी से पटाखों का कार्टून गिरते ही IED बम जैसा तेज धमाका हुआ कल पूरा देश दीपावली का त्यौहार मना रहा था. वहीं आंध्र प्रदेश के एलुरु में स्कूटी से जा रहे तीन लोगों के पास पटाखों में अचानक से ब्लास्ट हो गया. इसमें 1 की मौत हो गई. वहीं ब्लास्ट के दौरान सड़क पर खड़े 3 लोग समेत 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल (Andhra Pradesh Firecracker Blast) में एडमिट कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि घटना 31 अक्टूबर की है लेकिन इसका CCTV फुटेज देर रात सामने आया. पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ पहुंच चुके हैं जहां वे दिवाली का पर्व देश के जवानों के साथ मनाया. हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने दिवाली पर जवानों के साथ समय बिताने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया और सैनिकों को मिठाई खिलाई. नेपाल ने नोट छापने का ठेका चीनी कंपनी को दिया; नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) ने चीनी कंपनी को 100 रुपए के नोट छापने का काम सौंपा है। एनआरबी ने चीनी कंपनी के साथ 30 करोड़ नोट छापने का कॉन्ट्रैक्ट किया है। नेपाली बैंक के ये वही नोट हैं जिन पर देश का जो विवादित नक्शा दिखाया गया है। ये नक्शा लिपुलेख लिंपियाधुरा और कालापानी को नेपाल में दिखाता है जो लंबे समय से भारत का हिस्सा हैं स्पेन में बाढ़ का कहर: 95 की मौत स्पेन में आई भीषण बाढ़ से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस आपदा ने घरों को तबाह कर दिया और परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. इसे हाल के सालों में यूरोप की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा माना जा रहा है.मंगलवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने बुधवार तक स्पेन के दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में कहर बरपाया दिल्ली के वेलकम में फायरिंग करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने वेलकम इलाके में फायरिंग करने वाले 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम समद शानू कासिम हासिम और मोहम्मद नूर है जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस फायरिंग के दौरान घर की बालकनी में खड़ी करीब 22 साल की एक लड़की के सीने में गोली लगी थी. ब्राह्मण से ठाकुर बने शियाबोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर से अपना नाम बदल लिया। उन्होंने जितेंद्र नारायण त्यागी से अपना नाम बदलकर ठाकुर जितेंद्र सिंह सेंगर कर लिया है। उन्होंने अपना नया नाम दीवाली के मौके पर मोबाइल से भेजे गए बधाई संदेश में लिखा है। फडणवीस बोले- बागी उम्मीदवारों की समस्या हर पार्टी में महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने माना कि महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार बागी उम्मीदवारों की संख्या बहुत अधिक है। यह समस्या हर पार्टी में है। हमें उन्हें मनाना होगामुंबई में 30 अक्टूबर को पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा हमारी कोशिश रहेगी कि बागी नेताओं को चुनाव से हटने के लिए राजी किया जाए भारत में 4 और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा एपल: एपल आने वाले महीनों में भारत में चार और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा। अभी मुंबई और दिल्ली में एपल का एक-एक स्टोर है। कंपनी के CEO टिम कुक ने तिमाही नतीजों के दौरान इसकी घोषणा की। आईफोन की बढ़ी सेल्स के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया है।