दीपावली के बाद मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इंदौर और ग्वालियर में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 400 के पार हो गया जिससे इन शहरों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया। भोपाल और उज्जैन में भी AQI 300 के आसपास दर्ज किया गया है जबकि देवास और रतलाम भी उच्च प्रदूषण स्तर के साथ डेंजर जोन में शामिल हैं।मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) के अनुसार भोपाल में PM 2.5 (धूल के सूक्ष्म कण) प्रदूषण का प्रमुख कारण है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। 1 नवंबर का मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है । स्थापना दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । दिवाली की रात भोपाल और इंदौर में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनीं हैं। कुल मिलाकर 30 से अधिक स्थानों पर आग लगने की जानकारी मिली है। भोपाल में लालघाटी और रातीबड़ में दो मकान 10 नंबर मार्केट और इतवारा में दो दुकानें जल गईं। वहीं इंदौर में नगर निगम की JCB को आग लगाई गई और होटल टेंट हाउस और लकड़ी के पीठे भी आग की चपेट में आ गए।यह घटनाएं संभवतः पटाखों के कारण हुई होंगी जो दिवाली के दौरान आमतौर पर बड़े पैमाने पर जलाए जाते हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मौत के मामले ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वन मंत्री और राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने इस दुखद घटना को दीपावली के मौके पर गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार की चुप्पी चिंता का विषय है। सिंघार ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है यह संकेत देते हुए कि इस प्रकार की घटनाएं जानवरों के संरक्षण के लिए एक बड़ा खतरा हैं। इस मामले पर सरकार की प्रतिक्रिया और आगामी कदमों का इंतजार किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जबलपुर में एक बीटेक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी छात्रा का सहपाठी है जबकि दूसरा आरोपी उसका दोस्त है जो बनारस में शास्त्री की पढ़ाई कर रहा है। बताया गया है कि पहले आरोपी ने छात्रा को अपने दोस्त से फ्रेंडशिप कराने का भरोसा दिया और फिर दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।