Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Nov-2024

बाला साहेब होते तो मुंह तोड़ देते... महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ कहने जाने को लेकर शिवसेना (UBT) निशाना साधा है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने ऐसा बयान बाला साहेब ठाकरे के जिंदा रहने पर दिया होता तो उनका मुंह तोड़ देते. इससे साफ है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इस बार फिर से बाला साहेब ठाकरे के नाम लिए बगैर शिवसेना की जंग खत्म नहीं होने वाली है. श्रीनगर में एनकाउंटर 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका: जम्मू-कश्मीर में 2 जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ। भास्कर के सूत्रों के मुताबिक सेना के जवानों को यहां 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है ओडिशा में कोहरे के चलते वैन ट्रक से टकराई ओडिशा के सुंदरगढ़ में शुक्रवार देर रात 2:30 बजे 11 लोगों से भरी वैन कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि वैन में सवार सभी लोग पास के चक्कापाली गांव में हुए कीर्तन से वापस आ रहे थे। मोदी बोले- कांग्रेस को समझ आया झूठे वादे आसान नहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनावी वादों पर दिए बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पलटवार किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा- कांग्रेस को यह बात अब समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या नामुमकिन है। राहुल भांजे से बोले- मुझे 10 जनपथ ज्यादा पसंद नहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली के लुटियन क्षेत्र स्थित सरकारी आवास ‘10 जनपथ’ उन्हें ज्यादा पसंद नहीं हैं क्योंकि यहीं रहते हुए उनके पिता राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी। उन्होंने दिवाली के मौके पर कुछ पेंटर और कुम्हार परिवारों के साथ बातचीत करने से जुड़े अपने एक वीडियो में यह बात कही। भारत-चीन बॉर्डर पर सेना ने पेट्रोलिंग शुरू की पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना ने 1 नवबंर से पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। अभी डेमचोक पर निगरानी की जा रही है। देपसांग पर जल्द पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि चीनी सैनिकों के पेट्रोलिंग की बात अभी सामने नहीं आई। दोनों देशों की सेनाओं के बीच इन दोनों इलाकों से पीछे हटने पर सहमति बनी थी। डिएस्केलेशन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर को पूरी हो गई थी। शिवसेना (UBT) सांसद ने शाइना एनसी को माल कहा शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शुक्रवार 1 नवंबर को शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दिया। इसके खिलाफ शाइना ने मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। पद्मश्री अर्थशास्त्री डॉ. बिबेक देबरॉय का निधन अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान में कहा गया उन्हें आंतों से जुड़ी बीमारी (इंटेस्टाइन इन्फेक्शन) था। सुबह करीब 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अक्टूबर में 5 लाख से ज्यादा कारें बिकीं अक्टूबर 2024 में कारों की बिक्री का रिटेल आंकड़ा 5 लाख पार कर गया। व्हीकल डेटा के मुताबिक 31 अक्टूबर तक देश में 5.13 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। यानी हर रोज 16550 कारें बिकीं। इससे पहले इस साल जनवरी में रिकॉर्ड 3.99 लाख कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। साढ़े चार साल में बजार में सबसे बड़ी मासिक गिरावट: निफ्टी 50 ने मार्च 2020 के बाद से अपनी सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज की है। अक्टूबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार बिकवाली और कई दिग्गज कंपनियों की उम्मीद से कम कमाई के दबाव के कारण ऐसा हुआ।