Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Nov-2024

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीहोर जिले के ग्राम देवपुरा बाराखंबा में शनिवार को सुबह 5:00 से भगवान पशुपतिनाथ को दूध अभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी एक दिवसीय मेले में सुबह से हजारों श्रद्धालु पहुंचे शाम तक लाखों श्रद्धालु भगवान पशुपतिनाथ का दूध से अभिषेक करते हैं जिसमें ग्रामीण अंचल सहित दूर- दराज क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा पर दूध चढ़ाया और अपने पशुधन की सलामती व सुख-समृद्धि की मंगल कामना कर रहे हैं। दशकों से आयोजित होने वाला यह मेले में मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मेले में सम्मिलित होते हुए आ रहे हैं मेले में दो खोया पाया केंद्र बनाए गए हैं जहां पर छोटे बच्चे जो अपने परिजनों से मेले में बिछड़ जाते हैं तो उनको मेला समिति के सदस्य केंद्र में छोड़कर जाएंगे यहां से उनके परिजन उन्हें ले जाएंगे। इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसकी वजह से अक्सर छोटे-छोटे बच्चे गुम हो जाते हैं।