Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Nov-2024

जिले में चोरों की गेंग द्वारा सूने मकान को निशाना बनाते हुये अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह द्वारा अज्ञात चोरों तथा चोरी गये माल-मशरूका की तलाश हेतु समस्त थाना प्रभारियों अभियान चलाकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके चलते ग्रामीण थाना नवेगांव एवं भरवेली थाना की पुलिस टीम द्वारा कुल ७ चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दो आरोपियों को पकडक़र उनके पास से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित कुल ९ लाख ९० हजार रूपये का मशरूका बरामद किया गया है। हिन्दु धर्मावल्बियों का प्रमुख त्यौंहार दीपावली प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में मनाई गई। गुरूवार को दीपावली पर्व की सुबह से देर रात तक धूम रही और सुबह जल्दी उठकर महिलाओं और युवतियों ने सुंदर आर्कषक रांगोली से घर की दहलीज को सजाकर मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी की। वहीं युवा और बच्चों ने जमकर आतिशबाजी कर इस पर्व का आनंद उठाया। दीपावली पर्व के चलते बाजारों में मिठाईयों व हार फूल कपड़ा जेवरात सहित सजावटी सामान से लेकर सभी प्रतिष्ठान खुले रहे। लोगों ने शुभ मुहूर्त में अपने घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सुख-वैभव एवं धन समृद्धि की कामना की। दीपावली पर्व में लक्ष्मीपूजन की रात सर्किट हाऊस रोड गौरव पथ पर लगी सूर्य नमस्कार का योगासन करते हुये प्रतिमाओं को असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियों पर फटाके फोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसकी शिकायत कोतवाली थाना में नगरपालिका बालाघाट द्वारा दी गई। शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच करने पर क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं का अवलोकन करने पर शासकीय परिसंपत्ति को क्षतिग्रस्त कर करीब पांच लाख रूपये की नुकसानी होना पाया गया है। इस मामले में वीडियों फुटेज के आधार पर वेदांत गेड़ाम निवासी बूढ़ी रिषभ सहारे निवासी बूढ़ी श्रेयस जलई निवासी प्रेमनगर पौरव मड़ावी निवासी गंगानगर बूढ़ी एवं विराज दुबे निवासी बूढ़ी को अभिरक्षा में लिया गया है और पकड़े गये युवकों से पूछताछ की जा रही है। दीपावली पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। इसी तारतम्य में २ नवंबर को नगर मुख्यालय सहित जिले भर में गोवारी समाज के ईष्टदेव खिलिया मुठिया एवं गोवर्धन पूजा कर गाय खिलाने की रस्म प्राचीन परम्परानुसार रीतिरिवाज से निभाई गई। इस अवसर पर नगर के सरकारी बस स्टैण्ड स्थित खिलिया मुठिया मंदिर में पूजा अर्चना कर अहीर समाज द्वारा गाय खिलाई गई। गौरतलब हो कि जैसे ही गाय खेलने लगी तो सभी सामाजिक बंधुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने मंदिर प्रागंण में बनाए गोबर के गोवर्धन से गोबर उठाया और एक-दूसरे को तिलक लगाकर गले मिलकर बंधाईयां दी। दीपावली त्यौहार के बाद ग्राम भेंडारा (डोंगरमाली) में भी गोवर्धन पूजा कर गाय का पूजन किया गया ! गांव में गाय खिलावन की परंपरा निभाई गई! गोवर्धन पूजा के दिन गांव में गोवारी समाज के भगवान खिलिया मुठिया देव के पास आखर मैदान में पूजा अर्चना कर गाय के गोबर का गोवर्धन बनाकर वहां गाय और बछिया खिलाई गई। यह परंपरा सालों से चली आ रही है। ग्राम भेडारा (डोगरमाली) में गोवारी समाज के लोगों ने देव जगाने के साथ रीति रिवाज सहित गाय खेलनी की परंपरा निभाई गई।