अंतर्राष्ट्रीय
बालाघाट। नगर के वार्ड 13 में महिला आरक्षक की उसके पति ने हत्या कर दी है। पत्नी उपासना बघेल की हत्या करने के बाद पति विशाल खुद कोतवाली थाने चला गया था। सूत्रों के द्वारा बताया गया की उक्त महिला आरक्षक की पति के द्वारा गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। जबकि पति विशाल 4 फरवरी को जेल से छूटा थापूर्व में साले और ससुर पर भी जानलेवा हमला कर चुका था। अब उसने पत्नी को मार डाला है।