Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
04-Nov-2024

सौ करोड़ी क्लब में हुई शामिल ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाका किया और एक अच्छी शुरुआत की।‘सिंघम अगेन’ ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म में शनिवार को थोड़ी गिरावट देखी गई लेकिन फिर भी लगभग 42.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की और सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। बेबी जॉन के टीजर में खूब दिखा एक्शन बेबी जॉन के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टेस्टर कट को रिलीज किया है। बेबी जॉन को जियो स्टूडियोज एटली ने ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने 1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। ए. कालीस्वरन द्वारा निर्देशित यह मुराद खेतानी प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बोल्ड सीन को लेकर तृप्ति डिमरी से पूछा गया सवाल फिल्म एनिमल में तृप्ति ने कई बोल्ड सींस किए जिसके चलते उनसे अक्सर कई शोज में सवाल किए जा चुके हैं। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जब भूल भुलैया 3 की पूरी स्टारकास्ट आई तो सुनील ग्रोवर ने झट से तृप्ति से एनिमल फिल्म के बोल्ड सींस को लेकर सवाल किया जिस पर वहां पर बैठे कार्तिक आर्यन विद्या बालन और दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाए। टिकट घोटाले को लेकर दिलजीत ने की बात गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रशंसकों से टिकटों को घोटाले के बारे में बात की जो उनके कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुक करते समय धोखाधड़ी का शिकार हुए थे। रविवार (3 नवंबर) को जयपुर में अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने इस मुद्दे पर बात की और खेद व्यक्त किया। अभिनेता-गायक ने कहा कि वह और उनकी टीम इस घोटाले के लिए जिम्मेदार नहीं है और उन्होंने अपने प्रशंसकों से ऑनलाइन टिकट बुक करते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया धमकी और गाली-गलौज से गूंजा बिग बॉस का घर ‘बिग बॉस 18’ का लेटेस्ट एपिसोड विवादों से भरा रहा। तीन नवंबर के वीकेंड का वार पर अभिनेता रवि किशन ने एक खास सेगमेंट का आयोजन किया। इस दौरान रजत दलाल की अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के साथ बहस भी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत दलाल को घर के सदस्यों के साथ गाली गलौज करते हुए भी देखा गया।