आसामाजिक तत्व ने रात में मंदिर में घुसकर श्रीगणेश की प्रतिमा की खंडित रविवार की रात को शहर के वार्ड क्रमांक 7-8 में स्थित श्रीगणेश मंदिर में घुसकर एक आसामाजिक तत्व ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान मंदिर में उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी बुजुर्ग महिला के रोकने पर इस युवक ने जान से मारने की धमकी दी। 10 हाथियों की मौत के मामले में दो अफसर सस्पेंड मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में बीते कुछ दिनों में 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मचा था. अब इस मामले पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ऐसी घटनाओं में जनहानि होने पर प्रदेश सरकार ने 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता बढ़ाकर 25 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है. ग्वालियर-चंबल में सर्दी बढ़ी पचमढ़ी सबसे ठंडा मध्यप्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट आ गई है। हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा है। अक्टूबर के बाद नवंबर में भी यहां दिन-रात का टेम्प्रेचर सबसे कम है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात यहां का पारा 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा था। आईटीबीपी में फर्जी दस्तावेज पर 9 साल से नौकरी कर रहा था जवान दमोह जिले के पथरिया थाना के केंद्रऊ गांव निवासी एक युवक के दस्तावेज पर आईटीबीपी में एक शख्स फर्जी तरीके से 9 साल से नौकरी कर रहा था। जब उसके इस कारनामे का भंडाफोड़ हुआ तो वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है अब उसकी तलाश की जा रही है। जल्द चलेगी इंदौर-उज्जैन मेट्रो इंदौर से मेट्रो को रिंग रूट के साथ ही उज्जैन तक भी चलाने की कवायद एक साल से चल रही है। मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन ने इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर देवास के बीच मेट्रो के लिए फिजिबिलिटी सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की थी। प्रोजेक्ट से धार्मिक पर्यटन के लिए आने वाले यात्रियों के लिए आसानी होगी मार्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों पर अंधी रफ्तार से चढ़ी कार सोमवार को सीहोर में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जिसनें कार सवार ने तीन लोग जो मार्निंग वॉक कर रहे थे उन्हें कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है पंचायत भवन में लाठी लेकर गए युवक ने की तोड़फोड़ जैतपुर के ग्राम पंचायत कोलमीछोट के अंदर घुसकर युवक ने तोड़फोड़ मचा दी। इस घटना को लेकर सचिव ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि युवक ने बीते कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत में एक आवेदन दिया था जिसमें उसने जिक्र किया था कि उसे गौशाला हेतु सेट बनवाना है। जिसके लिए उसे शासकीय मदद दिलवाई जाए।