कनाडा में हिंदू मंदिर में खालिस्तानियों का हमला कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उत्तराखंड में बस हादसा 22 की मौत उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह 8 बजे यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। आजादी के बाद गढ़वा में पहली बार किसी प्रधानमंत्री की चुनावी सभा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा के पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां करने पहुंचे हैं। पहली रैली गढ़वा के चेतना गांव में श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 पार वाली की रात से ही एक बार फिर दिल्ली की हवा जहरिली हो गई है। राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। सोमवार को भी दिल्ली की हवा गंभीर कैटेगिरी में दर्ज की गई है। इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही कई लोगों को आखों में जलन की समस्या भी हो रही है जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र में हंगामा: जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज सुबह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) विधायक वहीद पारा ने विधानसभा में पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने के प्रावधान वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध करते हुए प्रस्ताव पेश किया पाकिस्तान ने LoC के पास होवित्जर तोप की टेस्टिंग की पाकिस्तान ने 155 मिमी ट्रक-माउंटेड होवित्जर और दूसरे हथियारों का परीक्षण किया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ये टेस्ट किए हैं। पाकिस्तान ने ऐसे समय ये टेस्ट किए हैं जब वह खाड़ी पश्चिमी यूरोपीय देशों और तुर्की के साथ रक्षा संबंधों को मजबूती करने में जुटा हुआ है। इस सबके बीच उसने अपनी तोपखाना प्रणाली का परीक्षण किया वक्फ विधेयक के खिलाफ जा सकती है चंद्रबाबू नायडू की पार्टी आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ और केंद्र सरकार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ जा सकती है। ऐसा संकेत TDP के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष नवाब जान ने दिया। उन्होंने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में विधेयक के खिलाफ बोला। पटाखा जला रहे शख्स को कार ने टक्कर मारी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं जहां एक तेज रफ्तार कार ने दिवाली मना रहे 35 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. यह भयावह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर पटाखे फोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी बीच एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उस व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. श्रीनगर की संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार दोपहर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंका। हालांकि निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इस हमले में करीब 12 से अधिक पैदल यात्री और दुकानदार घायल हो गए। वायनाड में राहुल का जिक्र कर बोलीं प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट पर उपचुनाव का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने लिए आज सोमवार (28 अक्टूबर) को प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया और बाद में एक जनसभा को भी संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए लोगों का धन्यवाद किया. सेंसेक्स 1300 अंक गिरकर 78400 पर आया सेंसेक्स में आज यानी सोमवार (4 नवंबर) को करीब 1300 (1.60%) की गिरावट है। ये 78400 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 400 अंक (1.80%) से ज्यादा की गिरावट है ये 23900 के नीचे कारोबार कर रहा है।