राजधानी भोपाल समेत संपूर्ण मध्य प्रदेश में अवैध प्लाटिंग को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के स्पष्ट निर्देश हैं । जहां भी अवैध प्लाटिंग हो वहां सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए । और दोषी बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए । लेकिन राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन और नगर निगम की नाक के नीचे अवैध प्लॉट बेच दिए गए । मामला राजधानी के अवधपुरी स्थित आईकॉनिक कॉलोनी का है । जहां क्षितिज बिल्डर ने टीएनसीपी के द्वारा पास किए गए नक्शे के विरुद्ध प्लॉट बेज दिए । स्थानीय रह वासियों ने बताया कि क्षितिज बिल्डर ने नक्शे में मौजूद ओपन एरिया की जमीन को चार प्लॉट बनाकर बेच दिया । इतना ही नहीं बिल्डर द्वारा चारों प्लॉट वालों को रास्ता भी आईकॉनिक कॉलोनी में से दे दिया गया जिससे आईकॉनिक कॉलोनी के रहवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आईकॉनिक कॉलोनी के रहवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से की है लेकिन बावजूद इसके अभी तक अवैध तरीके से प्लाट बेचने वाले क्षितिज बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।