अंतर्राष्ट्रीय
दीपावली पर्व के अवसर पर सागर के बाघराज मंदिर में कुशवाहा समाज ने मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस वार्षिक कार्यक्रम में केबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जहां समाज के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कुशवाहा समाज की एकजुटता पर जोर दिया और आने वाले विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड क्षेत्र से कुशवाहा समाज का प्रतिनिधि उम्मीदवार चुनने की मांग की। इसी क्रम में 25 दिसंबर को परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।