Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
04-Nov-2024

अवैध वसूली का प्रयास तथा तोडफोड करने वाले बदमाशों को थाना हट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार एएसएफ जवान ने की महिला आरक्षक पत्नी की गला दबाकर हत्या सीएम हेल्पलाइन पर पुख्ता जवाब दर्ज कराना आवश्यक ग्राम सालेटेका मे स्थित शराब दुकान के मैनेजर जसवंत यादव को आरोपी सरवन मसकरे औऱ सुधीर नागपुरे द्वारा अवैध रूप से अडीबाजी करते हुए फ्री मे शराब और मुर्गा खाने के लिए पैसों की मांग की । मैनेजर द्वारा बिना रूपये के शराब तथा पैसे देने से मना करने पर आरोपियों द्वारा अपने साथी रवि विश्वकर्मा व गजेन्द्र लिल्हारे के साथ मिलकर मैनेजर के साथ मारपीट से चोट पहुचाए और शराब दुकान मे तोडफोड कर फरार हो गया प्रार्थी मैनेजर की रिपोर्ट पर थाना हट्टा मे अपराध पंजीबद्ध किया गया पुलिस ने चारों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध किया गया है । कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर १३ महाराणा प्रताप नगर बूढ़ी में किराये के मकान मेें रह रही पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक उपासना बघेल पुलिस लाईन में पदस्थ उसके पति एएसएफ जवान विशाल उर्फ टीनू जगन्नाथ बघेल ने ३ नव बर की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपी पति विशाल ने ४ नव बर की सुबह कोतवाली थाना में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कोतवाली थाना में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। कलेक्टर मृणाल मीना ने समायवधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण के सम्बंध में विशेष जोर दिया है। उन्होंने उन विभागों को खासतौर पर पुख्ता जवाब प्रविष्ठ करने को कहा है। जिन विभागों में अधिकांश शिकायतें है और उनके जवाब संतोषजनक नहीं है। नपा बालाघाट को सीएम हेल्पलाईन पर पीएम आवास शहरी के सम्बंध में कहा कि हितग्राहियों को आवास नही दे पा रहे है। उनकी किस्त भी कट रही है। गलती नपा की है। इसलिए शिकायतें फोर्स क्लोज नही की जाएगी। विभाग संवेदनशील होकर कार्य करें। बैठक में निर्वाचक नामावली में जेंडर रेसियों व इपिक रेसियों ठीक करने के सम्बंध में लांजी व परसवाड़ा एसडीएम को कार्य करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेंद्र सिंह के निर्देश पर बालाघाट पुलिस द्वारा नियम विरूद्ध एवं ध्वनि प्रदूषण करने वाले माडीफाइड साइलेंसर वाले बुलेट वाहनों पर लगातार कार्यवाही कर रही है । इसी तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर एवं नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट अंजुल अयंक के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 मॉडीफाइड साइलेंसर का उपयोग कर तेज आवाज उत्पन्न करने वाले बुलेट चालकों पर कार्यवाही कर साइलेंसर को निकाला गया है तथा कडी से कडी कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है ।