Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
04-Nov-2024

अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है वही मुआवजे की घोषणा भी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार जनों को चार चार लाख व घायलों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा करी है इसी के साथ ही एआरटीओ अल्मोड़ा व पौड़ी के निलंबन के निर्देश दे दिए हैं और कुमाऊं कमिश्नर को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि घायलों का जल्द से जल्द बेहतर उपचार हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार जनों के साथ सरकार खड़ी है और घायलों के लिए एंबुलेंस स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था मौके पर की जा चुकी है। अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी घायल को हेली एम्बुलेंस की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसे में इसके भी प्रबंध किए गए हैं। अल्मोड़ा के मोर्चुला में हुई बस दुर्घटना को लेकर उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरते हुए है। अल्मोड़ा और नैनीताल दोनों ही जनपदों के पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही SDRF को भी मौके के लिए तत्काल प्रभाव से रवाना किया गया उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विभाग पूरी तरह से नजरे बनाए हुए हैं घायलों को किस तरह से बेहतर उपचार दिया जा सके उसको लेकर महकमे का पूरा फोकस है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हृदयविदारक बस हादसे के बाद तमाम राजनीतिक लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी हादसे में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दीपावली पर्व के बाद ऐसी घटना का सामने आना विचलित करने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और जो लोग घायल हैं उनके उपचार के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं प्रशासन व पुलिस मुस्तैदी से वहां पर डटी हुई है यम द्वितीया के अवसर पर धूम धाम से भगवान चित्रगुप्त महोत्सव मनाया गया । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने रीठा मंडी स्थित शिव मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जी के सम्मुख सामूहिक रूप से कलम दवात का बिधि विधान के साथ पूजन कर भगवान चित्रगुप्त जी की आरती की गई । यहाँ आयोजित सामूहिक कलम दवात पूजन में कायस्थ समाज के लोगो के साथ साथ बड़ी तादात में श्रद्धालुओं ने इस पूजा में भाग लिया । पूजा की शुरुआत सामूहिक रूप से कलम दवात का पूजन किया गया उसके उपरांत उपस्थित सभी लोगो ने भगवान गणेश से लेकर सभी देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान चित्रगुप्त की पूजा हवन और आरती की गई । उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अब संपन्न होने की ओर है गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा-2024 के समापन की शुरूआत हो गई है। वहीं चारधाम यात्रा पर राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप चारधाम यात्रा में श्रद्धालु नहीं पहुंचे है। इसके पीछे सरकार का मिस मैनेजमेंट है। उन्होने सरकार से मांग की है कि वर्तमान अनुभव को ध्यान में रखते हुए भविष्य में इन गलतियों को ना दौहराया जाए जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो.