सागर में इन दिनों चारों तरफ तेंदुए की मूवमेंट देखने को मिल रही है जहां बीते दिनों सागर के डॉक्टर सर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में तेंदुए के देखे जाने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा कई तरीके और जाल बिछाए गए थे लेकिन वन विभाग नाकाम साबित हुआ था तो अब एक बार फिर यह तेंदुआ सागर के ढाना हवाई पट्टी के पीछे हिलगन गांव के एक खेत में देखा गया है जिससे वन विभाग के साथ गांव के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है।बताया जा रहा है कि सागर के ढाना हवाई पट्टी के पीछे बने हिलगन गांव के बेलाईमापी दिदोनिया सेमरा और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा है जहां बीती रात एक खेत में तेंदुए के सावक का मूवमेंट देखने को मिला है मूवमेंट के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी जहां वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिए।