विजयवर्गीय बोले- अशांति फैलाने वालों को उल्टा लटकाकर घुमाऊंगा मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन बेहतरीन कार्य कर रहा है। दंगा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर पूरे शहर में घुमाऊंगा। छत्रीपुरा में पथराव-तोड़फोड़ के मामले में 60 लोगों FIR इंदौर में 1 नवबंर की दोपहर छत्रीपुरा के रविदासपुरा इलाके में दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव तोड़फोड़ के मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने वीडियो और थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए उपद्रवियों पर केस दर्ज किया है। यूट्यूब एक्स और मेटा को एमपी हाई कोर्ट का नोटिस मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण आदेश दिया है। इसके बाद हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया फेसबुक एक्स इंस्टग्राम और यूट्यूब पर डालकर पैसे और व्यूज कमाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट और वीडियो एडिटर्स पर को तगड़ा झटका दिया है। अब इन एकाउंट को अपना कंटेंटे भी डिलेट करना पड़ेगा कोर्ट ने फेसबुक यूट्यूब एक्स को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया है। इंदौर में प्रॉपर्टी गाइडलाइन पर आई 16 आपत्तियां और सुझाव इंदौर में प्रॉपर्टी गाइड लाइन को लेकर इस बार 16 आपत्तियां और सुझाव आए हैं। इनमें कहीं नई कॉलोनी टाउनशिप को गाइड लाइन में जोड़ने के सुझाव आए हैं तो कहीं प्रस्तावित बढ़ी हुई गाइड लाइन को लेकर आपत्तियां ली गई हैं। इसे कम किए जाने के सुझाव दिए गए हैं। आरा मशीन की शिफ्टिंग नहीं अटकेगा मेट्रो का काम भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम आरा मशीनों की वजह से अटक गया है। आजाद नगर की कुल 108 आरा मशीनें शिफ्ट नहीं हो पाई हैं। जिस जगह ये शिफ्ट होनी है वहां पानी बिजली और सड़क जैसी सुविधाएं नहीं है। शहर के 6.10 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सुविधा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भोपाल में क्यूआर कोड वाले स्पॉट बिजली बिल की सुविधा शुरू की है। सोमवार से कुछ इलाकों में ऐसे बिल बांटना शुरू भी कर दिया गया है। उपभोक्ता चाहें तो थर्ड पार्टी यूपीआई एप से बिल का तुरंत भुगतान कर सकते हैं। ग्वालियर में प्रचारकों को पढ़ाया संघ के विस्तार का पाठ ग्वालियर के केदारपुर धाम में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठनों के प्रचारक के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रचारक वर्ग का सोमवार (4 नवंबर) को समापन हो गया है। प्रशिक्षण वर्ग में प्रचारकों ने संघ के विस्तार का पाठ पढ़ा है। चुनाव आयोग ने विजयपुर उपचुनाव के रिटर्निंग अफसर को हटाया विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया. आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया. चुनाव आयोग ने ये एक्शन उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर लिया. हेमंत कटारे ने रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी.