Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Nov-2024

CJI बोले- A-अर्नब से Z-जुबैर तक को जमानत दी सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि किसी मामले का गुण-दोष मीडिया में दिखाए जाने वाले से काफी अलग हो सकता है। मैंने A से लेकर Z (अर्नब गोस्वामी से लेकर जुबैर तक) को जमानत दी है। यही मेरी फिलॉसफी है। जमानत नियम है और जेल अपवाद है इस सिद्धांत का मुख्य रूप से पालन किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट बोला- सभी निजी संपत्तियां भौतिक संसाधन नहीं क्या सरकार आम लोगों की भलाई के लिए निजी संपत्ति का अधिग्रहण कर सकती है? इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने मंगलवार को बहुमत से फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह सकते। कुछ खास संसाधनों को ही सरकार सामुदायिक संसाधन मानकर इनका इस्तेमाल सार्वजनिक हित में कर सकती है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में 9 जजों की बेंच में से 7 जजों ने इस फैसले का समर्थन किया। बेंगलुरु में दोस्तों की शर्त के कारण युवक की मौत कर्नाटक के बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो दिवाली की रात का बताया जा रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि एक युवक डिब्बे पर बैठा हुआ है। अचानक से डिब्बे में ब्लास्ट हो जाता है और युवक जोर से जमीन पर गिरता है। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाती है। विपक्षी सांसदों की वक्फ JPC से हटने की चेतावनी वक्फ (संशोधन) बिल पर बनी संसदीय समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदंबिका पाल पर विपक्षी सांसदों ने तानाशाही के आरोप लगाए हैं। इन सांसदों ने समिति से अलग होने की चेतावनी दी है उनका आरोप है कि पाल विपक्ष की राय लिए बिना एकतरफा निर्णय ले रहे हैं जिससे विपक्षी सांसदों को बिल पर अपनी बात रखने का उचित अवसर नहीं मिल पा रहा है। रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी हनुमान मंदिर में किए दर्शन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली पहुंचे। बछरावां में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने चुरुवा मंदिर में बजरंग बली की पूजा अर्चना की। इसके बाद रायबरेली की ओर रवाना हो गए। जोधपुर की परिणीति के आनंद महिंद्रा हुए फैन जोधपुर की 10 साल की परिणीति के सूर्य नमस्कार अभ्यास को देखकर देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हैरान हैं। उन्होंने परिणीति का वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। और लिखा- मैं हीन भावना महसूस कर रहा हूं आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही विमान खेत में जा गिरा जिसके बाद उसमें आग लग गई। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जमीन पर फाइटर प्लेन गिरने के साथ ही विस्फोट भी होने लगे। कोलकाता रेप-मर्डर केस 87 दिन बाद आरोप तय पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। 11 नवंबर से मुकदमे की रोजाना सुनवाई होगी। पेशी के बाद पहली बार वह कैमरे पर कहता नजर आया कि ममता सरकार उसे फंसा रही है। उसे मुंह न खोलने की धमकी दी गई है। हिमाचल में पैरा ग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का रोमांच हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी में आज 73 पैराग्लाइडर उड़ान भरेंगे। एक पायलट चोटिल होने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गया हैं। पुरुष वर्ग में अब तक अमेरिका के ऑस्टिन कॉकस 1496 अंक के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं। सेंसेक्स में करीब 400 प्वाइंट्स की गिरावट कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी नजर आई। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 125 अंक गिरकर 78656 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी करीब 43 अंक गिर कर 23952 के लेवल पर खुला। बाजार की शुरुआत में 688 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि 829 शेयरों में गिरावट नजर आई।