9 दिन में जन्मे 9 जुड़वा बच्चे प्रकृति का अनुपम उपहार जनपद अध्यक्ष पर जनपद सदस्य द्वारा किया गया दुव्यवहार और वार विधायक अनुभा मुंजारे ने किया गायखुरी आरोग्य केन्द्र का निरीक्षण शहीद भगत सिंह आजाद जिला अस्पताल बालाघाट के अब तक के इतिहास में पहली बार एक सप्ताह की अवधि में ९ जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है इस घटनाक्रम ने सबको असमंजस और आश्चर्य में डाल दिया है।नवजात शिशुओं की ९ जोडियों में एक जोडी एक पुत्र और एक पुत्री की है सभी स्वस्थ हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर निलय जैन ने अवगत कराया की जिला अस्पताल में २६ अक्टूबर से ३ नवंबर की समय अवधि में ९ मामले ऐसे आये जिसमें जुड़वा बच्चों को जन्म हुआ अजूबा यह है की एक साथ ९-९ जुड़वा बच्चे होने का यह मामला पहली बार प्रकाश में आया है डॉक्टर निलय जैन कहते है उनकी डाक्टरी सेवा के ३० साल में पहली बार उन्होंने ऐसा अजूबा देखा है। जिले की जनपद पंचायत वारासिवनी में सभा कक्ष में चल रही मीटिंग के दौरान गहमागहमी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई जब सभा में उपस्थित जितू उर्फ जितेंद्र सिंह राजपूत ने अध्यक्ष माया उइके पर अपशब्दों और गाली गलौच का प्रयोग करते हुए उनकी टेबल की ओर चप्पल उतारकर फेंकी जो की टेबल पर ही गिर गई। इसके बाद जितेन्द्र जितू राजपूत ने अध्यक्ष माया उइके के प्रति जातिवाचक और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल भी किया और वह उनके टेबल तक मारने का प्रयास करने की नियत से पहुंच गया और जान से मारने की धमकी भी दी। इस आशय की प्राथमिक शिकायत पुलिस थाना वारासिवनी में अध्यक्ष माया उइके ने दर्ज कराई है शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी में नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत आरोग्य केन्द्र खोला गया है। लेकिन जो आरोग्य केन्द्र बनाया गया है वह भवन करीब १५ वर्ष पूर्व व्यायाम शाला के नाम से बना है। उक्त भवन में व्यायाम शाला चल रही थी। आयोग्य केन्द्र का निरीक्षण करने मंगलवार को बालाघाट क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे अपने कार्यकर्ताओं के साथ गायखुरी पहुंची। जिनके द्वारा व्यायाम शाला भवन में ही आरोग्य केन्द्र खोले जाने पर आपत्ति जताते हुये कहा कि आरोग्य केन्द्र के लिये अलग भवन बनाया जाना था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा २६ लाख रूपये भवन निर्माण के लिये आये थे। लेकिन व्यायाम शाला भवन को ही मर मत कर आरोग्य केन्द्र खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोग्य केन्द्र के लिये जो राशि आई थी उसका क्या किया गया इसकी जांच किया जाए। मंगलवार को नगर मुख्यालय से ८ किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पेंडरई में लोधी समाज की आराध्य अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा रानी अवंती बाई लोधी की तस्वीर की पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात रानी अवंती बाई की प्रतिमा का अनावरण किया गया व प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया गया। बता दे की ग्राम पेंडरई में पहली बार रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसके लिए ग्राम पंचायत के युवा और इस कार्यक्रम के प्रमुख अध्यक्ष शिव मसखरे द्वारा गत एक वर्ष पूर्व रानी अवंती बाई की प्रतिमा का भूमि पूजन करवाया गया था संयुक्त विभाग पेंशनर संघ ने गणना पत्रक में की गई गड़बड़ी को सही कर अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान शीघ्र किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया इस दौरान संगठन अध्यक्ष बी.एल चौधरी ने कहा कि शासन के २००८ का आदेश है कि २००८ के पहले के अर्जित अवकाश का निराकरण प्राचार्य करेंगे व १५ दिन का है तो कलेक्टर व उससे अधिक का है विभागाध्यक्ष द्वारा। लेकिन आयुक्त महोदय ने पूरे प्रकरण भोपाल में डाल दिया है। जिससे पेंशनरों को काफी समस्या हो रही है।