Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Nov-2024

संगठन पर्व की जिलास्तरीय कार्यशाला संपन्न भाजपा जिला कार्यालय में संगठन पर्व के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को वरिष्ठ नेताओं द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। श्री खंडेलवाल ने छिंदवाड़ा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए बताया कि जिले ने सदस्यता अभियान में प्रदेश में आदिवासी बाहुल्य जिलों में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा आगामी 10 बार भाजपा सांसद को जितवाने वाला है और महिला भागीदारी को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। 70 वर्ष पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगी आयुष्मान भारत योजना छिंदवाड़ा में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों और मध्यप्रदेश कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ने के लिए निगम सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर हुई इस बैठक में निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय एसडीएम सुधीर जैन और स्वास्थ्य अधिकारी एन के शास्त्री ने योजना की जानकारी देते हुए 100 प्रतिशत पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण कर निःशुल्क स्वास्थ्य कवरेज कार्ड जारी किया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 5 लाख का वार्षिक स्वास्थ्य लाभ मिलेगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त लाभ की सुविधा मिल सकेगी। निगम आयुक्त ने समय सीमा बैठक में कार्यों की समीक्षा मंगलवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अवैध निर्माण क्षतिग्रस्त भवनों पर जारी नोटिसों और की गई कार्यवाहियों पर चर्चा हुई। सांसद-विधायक निधि के कार्यों की स्थिति स्वच्छ भारत मिशन की तैयारियाँ और बाजार में अमानक पॉलिथीन की जप्ती एवं चालानी कार्यवाही पर भी निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना (बीएलसी घटक) में जियो टैगिंग और राशि वितरण की प्रगति का जायजा लिया गया। आयुक्त ने प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकड़ने बिना अनुमति भवन निर्माण पर कार्रवाई और राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित भवन अनुज्ञा आवेदनों के शीघ्र समाधान और पीएम स्वनिधि योजना में अधिक से अधिक ऋण वितरित करने पर जोर दिया गया। जनसुनवाई कलेक्टर टीएल सीएम हेल्पलाइन सहित सभी लंबित प्रकरणों के त्वरित निपटान के भी निर्देश दिए गए। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न 771 अधिवक्ताओं ने किया मतदान जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें 771 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित अन्य पदों के लिए हुए इस चुनाव में पूरे दिन गहमा-गहमी का माहौल रहा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा जिससे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी। मतगणना कल सुबह शुरू होगी जिसके बाद सभी पदों के विजेताओं की घोषणा की जाएगी। कलेक्टर ने जनसुनवाई में 73 आवेदकों की समस्याएं सुनी प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज भी कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 73 आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ दूरस्थ अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमे मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और आर्थिक सहायता प्रदान करने से संबंधित समस्याएं सामने आईं। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए जिससे नागरिकों की समस्याओं का जल्द समाधान हो सके। ऐरिक की बेहतरीन बल्लेबाजी से छिंदवाड़ा सेमीफाइनल में जबलपुर में जारी अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा ने नरसिंहपुर को पहली पारी की बढ़त के आधार पर 230 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। छिंदवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए जिसमें ऐरिक चौहान ने शानदार 116 रन बनाए। जवाब में नरसिंहपुर 94 रनों पर ऑलआउट हो गई छिंदवाड़ा के यथार्थ डेहरिया ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में छिंदवाड़ा ने 199 रन बनाकर पारी घोषित की जिसमें ऐरिक ने 91 रन बनाए। नरसिंहपुर को जीत के लिए 333 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन खेल समाप्ति तक वे 103 रन ही बना सके।