Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Nov-2024

हाथियों के लिए बड़ा खतरा उजागर 10 की मौत मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ अभयारण्य में पिछले कुछ दिनों में 10 हाथियों की मौत से हड़कंप मच गया था। वन विभाग के अनुसार जिन 10 हाथियों की हाल में मौत हो गई थी उनके विसरा में ‘न्यूरोटॉक्सिन साइक्लोपियाजोनिक एसिड’ पाया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि यह हाथियों को ‘जहर’ देने का मामला नहीं है बल्कि एक पौधे की वजह से ऐसा हुआ है। बता दें कि हाथियों के मरने का यह सिलसिला 29 अक्टूबर को शुरू हुआ था जब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व यानी कि BTR में एक साथ 4 हाथी मृत पाए गए थे। प्रदेश में हलचल तेज एमपी बीजेपी को मिलेगा नया चेहरा मध्यप्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष को लेकर चल रही सुगबुगाहट पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने अहम इशारा किया है। उन्होंने ग्वालियर में कार्यकर्ताओं से बातों ही बातों में कह दिया अगली बार मैं ग्वालियर आऊंगा तो संगठन से हितानंद शर्मा तो साथ होंगे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के बारे में नहीं कह सकता। इस दौरान वीडी शर्मा को वे नेताजी कह रहे थे। MP में 1.70 करोड़ का ऑनलाइन फ्रॉड आरोपी का दुबई कनेक्शन शेयर और फॉरेक्स ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर दुबई से MP में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। तेल व्यापारी से 1.70 करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सागर पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ा है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। उसने बता कि इसके सरगना दुबई में है। पुलिस ऑनलाइन ठगी के मास्टर माइंड आवेश अगाड़ी को पकड़ने के प्रयास कर रही है। एमपी में 20° से नीचे पहुंचा रात का तापमान किसानों के लिए खुशखबरी मध्यप्रदेश में रातें ठंडी हो गई हैं। सभी शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां पारा 12.2 डिग्री पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 15 नवंबर से ठंड का असर बढ़ेगा। उत्तरी हवाएं चलने से पारे में और भी गिरावट होगी। हालांकि कृषि वैज्ञानिक मौजूदा मौसम को गेहूं की बोवनी के लिए अच्छा बता रहे हैं। मोदी सरकार का तोहफा: लाड़ली बहनों के साथ अब इन्हें भी मिलेंगे हर माह 1000 रुपए मध्य प्रदेश में टीबी मरीजों को हर माह मिलने वाला पोषण भत्ता बढ़ा दिया गया है। टीबी मरीजों को अब 500 की बजाय हर माह 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। सरकार ने यह निर्णय टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने लिया है। दरअसल राज्य सरकार टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए हर माह 500 रुपए देती थी लेकिन महंगाई के दौर में यह राशि कम पड़ जाती थी और वह पर्याप्त पौष्टिक आहार नहीं खरीद पाते थे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भीलवाड़ा में हनुमंत कथा रहना-खाना निःशुल्क बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भीलवाड़ा में 5 दिन तक हनुमंत कथा करेंगे। बुधवार 6 नवंबर से शुरू होने वाली कथा 10 नवंबर तक चलेगी। 8 नवंबर को बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम की ओर से कराई जा रही कथा में देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। भारी भीड़ को देखते हुए भीलवाड़ा में खास व्यवस्थाएं की गई हैं। एमपी में बाघों का दीदार हुआ मँहगा शुल्क में वृद्धि मध्य प्रदेश में अब वन्य प्राणियों के दीदार करना महंगा पड़ेगा। मोहन सरकार ने भोपाल स्थित वन विहार इंदौर के रालामंडल अभयारण्य और मैहर मुकुंदपुर की वाइट टागर सफारी में प्रवेश शुल्क बढ़ा दी है। वन्य प्रेमियों को यहां प्रवेश शुल्क के तौर पर 25 रुपए से 2200 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। शुल्क वृद्धि 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावशील है। पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाले फैजान ने फिर दी तिरंगे को सलामी मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाले फैजान ने दूसरी बार तिरंगे को सलामी दी. इससे पहले 22 अक्टूबर को उसने मिसरोद थाने पहुंचकर तिरंगे को 21 बार सलामी दी थी. सलामी देते हुए फैजान ने कहा कि मैं हिंदुस्तानी था हूं और रहूंगा. मैं अपने वतन से बहुत प्यार करता हूं. मुझे मेरे देश से कोई अलग नहीं कर सकता है. मैं अपने राष्ट्रीय ध्वज से बहुत प्यार करता हूं. साध्वी प्रज्ञा को बड़ी राहत जमानती वारंट जारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी कोर्ट ने मंगलवार को 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद प्रज्ञा 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं। विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मालेगांव ब्लास्ट मामले को एनआईए को सौंपे जाने से पहले प्रारंभिक जांच महाराष्ट्र एटीएस ने की थी। महाराष्ट्र एटीएस ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ भी की थी। उपचुनाव से पहले सीएम मोहन यादव की चुनावी सभाएं दिग्गी राजा भी एक्टिव मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। बुधवार को भाजपा और कांग्रेस के नेता बुधनी-विजयपुर में धुआंधार प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 2.15 बजे बुधनी के पिपलानी और शाम 4.30 बजे छिदगांव काछी में चुनावी सभा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विजयपुर में अलग अलग संगठनों से संवाद और चुनावी चर्चा करेंगे। कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधनी में 10 नुक्कड़ जनसभा करेंगे।