Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Nov-2024

अपनी ही सरकार पर हावी नेता गृहमंत्री को सुनाई खरी-खोटी आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि अगर वह राज्य के गृह मंत्री होते तो स्थिति अलग होती। वहीं पवन कल्याण की इस टिप्पणी को राज्य की गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा “इन अपराधियों से उसी तरह निपटा जाना चाहिए जैसा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासन में निपटा जा रहा है। US Election 2024 Result : ट्रंप का आंकड़ा 200 के पार संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान लगभग समाप्त हो चुका है। कुछ जगहों पर वोटिंग जारी हैं जो कुछ ही देर में खत्म हो जाएगी। इस बीच कई ऐसे राज्य जहां वोटिंग हो चुकी है वहां से परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप को केंटुकी वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना में जीत हासिल हुई है। वहीं कमला हैरिस को वरमोंट में जीत मिली है। जंग के बीच इजरायल के नए रक्षा मंत्री बने इजरायल काट्ज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और लेबनान में जारी जंग के बीच अचानक से अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। युद्ध के बीच नेतन्याहू के इस कदम से हर कोई हैरान है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब इजरायल काट्ज को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि उन्हें अब उन्हें जंग में इजरायल के सैन्य अभियानों को लेकर योव गैलेंट के मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है। बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। इनके अलावा कई अन्य नेताओं ने भी एक्स हैंडल पर ट्वीट कर शारदा के निधन पर दुख जताया है। एक्स हैंडल पर पीएम मोदी ने लिखा सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। भारत के इस गांव के लोग चाहते हैं अमेरिका में कमला हैरिस की जीत तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले के थुलसेंद्रपुरम गांव में उत्साह और उम्मीद का माहौल बना हुआ है एवं लोगों को आस है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करेंगी। हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में ग्रामीणों ने श्री धर्म संस्था मंदिर में इस उम्मीद से प्रार्थना की है कि वह पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को हराकर विजयी होंगी। ग्रामीणों में खुशी की लहर सरकार खरीदेंगी गाय का गोबर हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने मंगलवार को कहा कि तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से जैविक गाय का गोबर खरीदने के लिए टेंडर्स जारी किए गए हैं। सरकार सफल बोलीदाता बैग परिवहन और भंडारण सुविधाएं भी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि जैविक खेती पर जोर देने के साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि में हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। बंद पड़े कृषि फार्मों में जैविक फसलों का उत्पादन अनुबंध खेती के माध्यम से सुनिश्चित सिंचाई के साथ शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जानें मुस्लिम संस्थाओं की दो टूक मदरसो ने..... सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 5 नवंबर को उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट 2004 की संवैधानिक वैधता को बरक़रार रखा है और इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया है।अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट ने इस क़ानून को असंवैधानिक ठहराकर ग़लती की थी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मदरसे पूरी आजादी के साथ चल सकते हैं। सरकारें सभी प्राइवेट प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं कर सकतीं - सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने मंगलवार को 1978 (45 साल पहले) में दिया गया अपना ही फैसला पलट दिया। CJI की अध्यक्षता वाली 9 जजों की बेंच ने 7:2 के बहुमत वाले फैसले में कहा हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह सकते। कुछ खास संपत्तियों को ही सरकार सामुदायिक संसाधन मानकर इनका इस्तेमाल आम लोगों के हित में कर सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव वोटिंग के बीच शेयर बाजार में तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव वोटिंग और नतीजों के बीच सेंसेक्स आज यानी 6 नवंबर को 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 160 अंक की बढ़त है ये 24380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। IPL मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब में होगी नीलामी IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल मिनी ऑक्शन दुबई में हुआ था अब मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए गए ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल और चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। पंत आखिरी बार 2016 राहुल 2018 और श्रेयस 2022 IPL से पहले ऑक्शन में उतरे थे।