Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
06-Nov-2024

अलविदा शारदा सिन्हा! छठ के पहले दिन ली आखिरी साँस बिहार की मशहूर लोक गायिका और अपने छठ गीतों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली शारदा सिन्हा ने मंगलवार पांच नवंबर 2024 को 72 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लोक गायिका ने छठ महापर्व के पहले दिन दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे 21 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती थी और बीते दिन उनका निधन हो गया. शारदा सिन्हा के निधन से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स ने लोकगायिका को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. सलमान खान की फिल्म सिकंदर के सेट का वीडियो ऑनलाइन लीक सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस में चल रही है। इस दौरान फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें फिल्म की लीड हीरोइन रश्मिका मंदाना की पहली झलक दिखाई दे रही है। इसके अलावा वीडियो में फिल्म की शूटिंग के कुछ सीन भी नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में सिकंदर फिल्म का सेट नजर आ रहा है। हालांकि इसमें सलमान खान दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस के बीच गंगा किनारे पहुँचे कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच कार्तिक मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया. कार्तिक आर्यन वाराणसी के घाट पर पूरी तरह से गंगा मैया की भक्ति में लीन दिखे. उन्होंने माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है. कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ ने सिर्फ पांच दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. Rupali Ganguly की सौतेली बेटी ने एक्ट्रेस पर लगाए संगीन आरोप रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा इन दिनों चर्चा में हैं. ईशा वर्मा ने कुछ सालों पहले रुपाली पर अश्विन संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे. रुपाली की शादी अश्विन के वर्मा संग 2013 में हुई थी. रुपाली से शादी कुछ समय पहले ही वो मुंबई शिफ्ट हो गए थे. इससे पहले वो न्यू यॉर्क में रहते थे. उन्होंने 19 सालों तक न्यू यॉर्क में लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में काम किया था. 2 साल की हुई रणबीर-आलिया की नन्ही राहा पापा की हैं जान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर आज दो साल की हो गई है. फोटोज में राहा अक्सर पापा रणबीर कपूर के साथ मस्ती करती हुई नजर आती हैं. कभी वो उनका हाथ पकड़कर चल रही होती हैं तो उनकी गोद में बैठी होती हैं. रणबीर के बर्थडे पर आलिया ने फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वो राहा के साथ मस्ती करते हुए नजर आए थे. पापा-बेटी की जोड़ी एकदम बेस्ट लग रही थी. राहा जब भी नजर आती हैं तो उनके एक्सप्रेशन ऐसे होते हैं कि उससे किसी की नजर नहीं हटती है.