राज्य
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में तपेदिक यानि टीबी से प्रभावित मरीजों को मिलने वाली पोषण सहायता राशि में वृद्धि का निर्णय लिया है। अब टीबी मरीजों को हर माह 500 रुपये की बजाय 1000 रुपये का पोषण भत्ता मिलेगा। यह कदम टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने और उनकी बेहतर देखभाल के लिए उठाया गया है। मध्य प्रदेश में टीबी से प्रभावित होने वाले अधिकांश मरीज पुरुष हैं। वर्तमान में कुल टीबी मरीजों में 70 प्रतिशत पुरुष हैं। इस वर्ष 31 मरीजों की टीबी के कारण मौत हो चुकी है। टीबी की रोकथाम और उपचार के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही प्रयासरत हैं। पोषण भत्ता में वृद्धि से मरीजों को बेहतर आहार मिलेगा जो उनके इलाज में सहायक होगा।