नगरी प्रशासन विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने बयान में कहा कि 2 अधिसूचना प्रकाशित हुई है 1 मतदाता सूची बनाने को लेकर है और दूसरी पंचायत एक्ट में प्रोविसन है निकायों के चुनाव समय पर हो उसको लेकर अधिसूचना जारी हुई है अगर देरी होगी तो कैसे चुनाव होगा उसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है. धान खरीदी की तैयारी को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है निर्धारित तिथि से धान खरीदी प्रारंभ होगी और किस तरह से इसकी शुरुआत करेंगे वह तो समय आने पर बताएंगे लेकिन सरकार स्तर पर धान खरीदी की पूरी तैयारी कर ली गई है. धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम राकडीह के पूर्व सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाया लाखों रुपये का गबन करने का आरोप लगाते हुए जिला कार्यालय पहुंचे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम राकडीह के पूर्व सरपंच द्वारा मधुबन मेला में अवैध रूप से वसूली किया गया है। ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसी के साथ जल्द कार्रवाई न होने को लेकर चक्का-जाम की चेतावनी दी है. अंबिकापुर जिले में एक गंभीर मामला सामनें आया है जहां जब किसी भू-स्वामी ने अपनी भूमि का नक्शा दुरुस्त करने के लिए आवेदन किया था तो उसे न केवल पटवारी से अवैध तरीके से रकम की मांग का सामना करना पड़ा बल्कि सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते हुए पटवारी ने भू-स्वामी से 10000 रूपये की रिश्वत की मांग की वहीं अपने काम को कराने भूस्वामी नें इसमें से 2500 रूप्ये दिए थे और शेष 8500 की रकम कलेक्टर से उधारी के रूप में मांगी गई है. कोरिया जिला के बैकुंटपुर खालपारा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला बिजली के टावर में खुदकुशी करने चढ़ गई। महिला को टॉवर के उपर देख गांव वालों की सांसे फूल गई। आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को काफी समझाइश के बाद नीचे उतारा गया। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पति चरित्र शंका करता है और आये दिन उसे इसी बात को लेकर ताना मारता है।