पुलिस गश्ती के बीच चोरों की मस्ती चोरों ने दिया चोरियों को अंजाम जनपद अध्यक्ष वारासिवनी से अभद्रता का मामला पकड़ रहा तूल मोती उद्यान में शुरू होगी बोटिंगए मनोरंजन के बढ़ाये जाएँगे साधन बिरसा थाना क्षेत्रों मे इन दिनों चोरो का आतंक मचा हुआ है बीते ३ दिनों में दमोह की महेश किराना स्टोर्स सहित एक हार्डवेयर की दुकान का अज्ञात चारों ने ताला तोडक़र देर रात चोरी को अंजाम दिया है जबकि क्षेत्र में जगह - जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी इन कैमरों की नजर में आने के बाद पुलिस की गिर त से दूर हैं यहां यह बता देना आवश्यक होगा की दमोह क्षेत्र में विगत कई माह से उत्तरप्रदेश से आकर निवास कर रहे है इनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नही करवाया गया है जिसके चलते ग्रामीणजनों ने यह आशंका है कि कही ना कही ग्रामीणों अंचलों जो चोरी हो रही है कही यहं लोग तो संल्पित नही है। वारासिवनी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया दिनेश उईके ने जनपद पंचायत सदस्य जीतू राजपूत पर सामान्य सभा की बैठक के दौरान अभद्रता कर चप्पल फेंककर मारने का आरोप लगाते हुये इस मामले की वारासिवनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस मामले को लेकर बुधवार को वारासिवनी विधायक विवेक विक्की पटेल व बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने राजनीतिक दुर्भावनावश झूठा आरोप लगाने की बात करते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी नगेन्द्र सिंह से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। नगर पालिका परिषद कार्यालय बालाघाट में नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने सीएमओ कमलेश बिजेवार के साथ ६ नवंबर को लोक निर्माण जल प्रदाय स्वास्थ्य शाखा विभाग प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं के संचालन जनता को नपा द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का क्रियान्वयन तथा विकास कार्यो को लेकर निर्देशित किया। बैठक में नपाध्यक्ष ने कहा कि बालाघाट नगर के सभी उद्यानों को नगरवासियों के स्वस्थ्य मनोरंजन के लिये संवारा जायेगा जिसमें मोती उद्यान में पैडल बोटिंग सुविधा पूर्व में संचालित थी जिसे पुन प्रारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिये विभिन्न गतिविधियों के संचालन के साथ ही टॉय ट्रेन भी लगाये जाने की तैयारी है। जिले में विशेष केंद्रीय सहायता मद और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहें है निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा बुधवार को की गई। आरसीपीएलडब्ल्यूई योजना में प्रधानमंत्री सड़क विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। प्रबधंक श्री गजेंद्र लारिया ने बताया कि इस मद की निर्माणाधीन ७ सड़कें दिसम्बर तक तथा १३ सड़कें मार्च तक पूर्ण कर ली जाएगी। इसी तरह ब्रिज निर्माण के सम्बंध में बताया कि दिसम्बर में ३ व मार्च माह तक २४ ब्रिज पूरे कर लिए जाएंगे। वर्ष २०१७ से वर्ष २०२३ तक कुल २३ सड़कें और ४३ ब्रिज स्वीकृत हुए है। इनमें ३ सड़के और १२ ब्रिज पूरे कर लिए गए है। इसी तरह उन्होंने बताया कि वर्ष २०२१-२२ में स्वीकृत ६ सड़कों के कार्य वन्य जीव के कारण अभी प्रारम्भ नही हुए है। इन सड़कों के कार्यो के सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए है कि कार्यो की समायवधि ओर गुणवत्ता पर पूरा-पूरा ध्यान देंगे।