Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Nov-2024

पीछा करता रहा वन अमला और सड़क पर लठ्ठे फेंक फरार हो गए सागौन तस्कर छिंदवाड़ा के चांद रोड पर सागौन तस्करों ने वन विभाग के अमले से बचने के लिए चलती गाड़ी के दौरान सड़कों पर सागौन के लठ्ठे फेंक वन विभाग के वाहन को रोकने की कोशिश की है। तस्करों ने न केवल सागौन के 10 लठ्ठे सड़क पर बिखेर दिए बल्कि वन विभाग के वाहन को पलटाने की भी कोशिश की। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी आखिरकार तस्कर चकमा देकर फरार हो गए। लेकिन वन विभाग ने करीब 0.8 घनमीटर सागौन की लकड़ी बरामद कर ली है जिसकी कीमत 60 हाजर रुपये बताई जा रही है। छिंदवाड़ा रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि चांद मार्ग पर सागौन के लठ्ठे रखे होने की सूचना मिलने पर वन विभाग ने छापा मारा। हालांकि तस्कर वाहन में लकड़ी भरकर मौके से भाग निकले। वन अमला लगातार उनका पीछा करता रहा पर तस्करों ने गांव के संकरे रास्तों का फायदा उठाकर फरार होने में सफलता पाई। विभागीय अधिकारी जल्द ही संदिग्धों को पकड़ने की उम्मीद कर रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर छिंदवाड़ा में कुमार विश्वास देंगे प्रस्तुति मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस वर्ष 18 नवंबर को छिंदवाड़ा में अपना जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से मनाएंगे। इस विशेष अवसर पर उनके साथ उनके पुत्र नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे। कमलनाथ 17 नवंबर को तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। जन्मदिन समारोह को खास बनाने के लिए देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुति देंगे बता दे कि छिंदवाड़ा में कुमार विश्वास तीसरी बार अपनी प्रस्तुति देंगे। उनके अलावा देश के अन्य प्रसिद्ध कवि भी अपनी प्रस्तुति देंगे । कार्यक्रम की तैयारीयो लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज बैठक लेकर रूपरेखा तैयार भी की है। बता दे कि इससे पहले भी कमलनाथ का 50 वां जन्मदिन छिंदवाड़ा में भव्यता के साथ मनाया गया था। कमलनाथ के इस दौरे का उद्देश्य न केवल जन्मदिन समारोह बल्कि कार्यकर्ताओं से संवाद और जिले के विकास योजनाओं की समीक्षा भी है। बार काउंसिल चुनाव परिणाम: राजकुमार मिश्रा बने अध्यक्ष सचिव-उपाध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला बार काउंसिल के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार मिश्रा ने जीत हासिल की। बुधवार सुबह से शुरू हुई मतगणना में मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों राजेन्द्र बैस संजय गुजर और चौधरी रामसिंह को मात दी। सचिव पद के लिए सूर्यकांत वर्मा ने 416 मतों से जीत दर्ज की जबकि वित्त सचिव पद पर जय राय ने 446 मतों के साथ धमाकेदार जीत हासिल की उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार लालवानी ने राजकुमार पवार को 296 मतों से हराया वहीं सचिव पद पर नंदू साहू ने देवेंद्र वर्मा के साथ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। बार काउंसिल में कुल 889 मतदाताओं में से 771 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिससे यह चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई भवन मालिक पर एफआईआर होने के बाद जमा हुआ संपत्ति कर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर निगम का राजस्व अमला शहर में अभियान चलाकर संपत्ति कर जलकर एवं दुकान किराया प्रीमियम की वसूली कर रहा है। इसी क्रम में अभियान के दौरान विगत दिनों राजस्व अमले के दल से वार्ड क्र. 45 निवासी भवन स्वामी राजेंद्र तिमोथी ने हुज्जत करते हुए गाली गलौच एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था । इसके साथ ही झूमा झटकी भी की थी। दल का नेतृत्व नगर निगम उपायुक्त कमलेश निरगुडकर का रहे थे। घटना की शिकायत देहात थाने में भी की गई थी। इस घटनाक्रम के उपरांत बुधवार को उक्त भवन स्वामी द्वारा नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपने बकाया कर की राशि जमा की गई। इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई थी। बनवासी बच्चों के उन्नयन हेतु जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित शहर के परासिया रोड स्थित आसाराम गुरुकुल में बनवासी बच्चों के उन्नयन और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से एकल अभियान द्वारा जिला स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के बाद चयनित खिलाड़ियों को संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा जो डिंडोरी में आयोजित होगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की बनवासी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा जो भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बनवासी बच्चों को खेलकूद के माध्यम से प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करना है। छिंदवाड़ा में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन इंदौर ने मारी बाजी छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ जिसमें 14 वर्ष आयुवर्ग के बालक और बालिका वर्ग दोनों में इंदौर के शटलरों ने खिताब जीते। जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार छिंदवाड़ा को मिली थी। समापन अवसर पर एसडीएम सुधीर जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बालक वर्ग में इंदौर ने प्रथम जबलपुर ने द्वितीय और भोपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में भी इंदौर प्रथम जबलपुर द्वितीय और भोपाल तृतीय स्थान पर रहे। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में इंदौर भोपाल ग्वालियर नर्मदापुरम उज्जैन सागर रीवा शहडोल जबलपुर सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इलाज के लिए सांसद ने दिलाई 30 हजार की आर्थिक मदद सांसद बंटी विवेक की पहल पर सीएम डॉ मोहन द्वारा छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लोगों के इलाज के लिए लगातार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सांसद की पहल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पगारा निवासी मोहम्मद जाकिर परवेज पिता शेख रमजान को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा स्वेच्छानुदान मद से 30 हजार की आर्थिक सहायता इलाज के लिए उपलब्ध कराई गई है। और मुख्यमंत्री और सांसद का आभार व्यक्त किया है। परिजनों ने सांसद से मिलकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मांग की थी। सांसद के प्रयासों से मुख्यमंत्री जी ने इलाज के लिए राशि स्वीकृत की हैं।