Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Nov-2024

कॉल डिटेल निकालकर दबाव बना रही पुलिस - पूर्व गृह मंत्री खुरई से भाजपा विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कॉल डिटेल निकालकर पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने यह मुद्दा उठाया। बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा- स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बगैर कुछ लाेगाें के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इनका मिस यूज किया जा रहा है। एमपी में कांग्रेस बनाएगी परिसीमन समितियां रखेगी नजर मध्यप्रदेश में कांग्रेस सभी जिलों में परिसीमन समितियों का गठन करेगी। इसमें विधायक जिलाध्यक्ष लीगल सेल के पदाधिकारी हारे हुए विधानसभा-लोकसभा प्रत्याशी शामिल किए जाएंगे। ये कमेटियां परिसीमन को लेकर होने वाले कामों पर नजर रखेगी। देखेंगे कि कहीं किसी विधानसभा और लोकसभा में बीजेपी नेताओं के इशारे पर कोई एरिया जोड़ा या घटाया तो नहीं जा रहा है। क्षेत्र की अदला-बदली तो नहीं की जा रही है। खासकर उन इलाकों में जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। युवक ने खोला पिज्जा का डिब्बा दहला दिल विडियो वायरल मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक एक दुकान से पिज्जा को पैक कराकर अपने घर पहुंचा और जब उसने डिब्बा खोला तो उसके पिज्जा में कीड़े रेंग रहे थे। युवक ने इसका वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। हालांकि पिज्जा की दुकान के संचालक का कहना है कि ये साजिशन किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि इस मामले में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। भोपाल के वन विहार में घूमना महंगा विदेशियों को देना होगा डबल चार्ज भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में घूमना महंगा हो गया है। टू-व्हीलर पर 2 सवारी घूमने पर अब 60 की जगह 80 रुपए देने होंगे। पैदल कार-जीप या जिप्सी मिनी बस और बड़ी बस से घूमने पर 5 रुपए से 200 रुपए तक ज्यादा देने होंगे। विदेशियों को दोगुना चार्ज देना होगा। हालांकि अभी ये रेट लागू नहीं किए गए हैं। खेलो एमपी 13 दिसंबर से भोपाल को 7 खेलों की मेजबानी खेलो इंडिया की तर्ज पर प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स होंगे। इसकी शुरुआत 13 दिसंबर से प्रस्तावित है। कुल 25 खेल होंगे। पहली बार स्टेट गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि भोपाल 7 खेलों की मेजबानी करेगा जिसमें बॉक्सिंग शूटिंग और तैराकी शामिल हैं। खेलो एमपी यूथ गेम्स को चार चरणों में बांटा गया है। पहला राउंड ब्लॉक स्तर पर होगा जो चयन राउंड होगा। एमपी के विवि को सीएम मोहन की सौगात 495 करोड़ की स्वीकृति मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सागर खरगोन और गुना सहित चार विश्वविद्यालयों में भवन निर्माण और पूंजीगत परियोजना के लिए 495 करोड़ राशि सशर्त स्वीकृति दी है। सागर खरगोन और गुना में यह विवि इसी साल खोले गए हैं। जबकि शहडोल में पहले से स्थापित पंडित शंभुनाथ शुक्ला विवि के लिए भी 45 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। एमपी में अब डिजिटल बोर्ड से पढ़ेंगे आदिवासी छात्र E-Library का प्लान तैयार जनजातीय कार्य विभाग के अधीन विशिष्ट श्रेणी की शिक्षण संस्थाओं की कक्षाओं में डिजीटल बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जनजातीय कार्य लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डिजीटल बोर्ड लगाने के लिए विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। बीजेपी नेता की मांग पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक्शन केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर हैं। शिवपुरी के भाजपा नेता विजय शर्मा द्वारा जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लिखे गए मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए सिंधिया ने जिला चिकित्सालय शिवपुरी के उन्नयन का मुद्दा उठाया है जिसके तहत अस्पताल को 400 से 600 बिस्तरों का बनाने के लिए एक नए भवन की स्वीकृति की मांग की है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 9.6 करोड़ रुपए है। एमपी के किसी भी थाना परिसर में नहीं होगा मंदिर का निर्माण मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सभी थाना परिसरों में बन रहे मंदिरों के निर्माण पर रोक लगा दी हैं. इस संबंध में बीते दिनों एक सरकारी कर्मचारी और अधिवक्ता ओम प्रकाश यादव ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसमें सभी थाना परिसर में बन रहे मंदिरों पर रोक लगाने की मांग की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की खंडपीठ ने प्रदेश के सभी थानों में बन रहे मंदिरों पर रोक लगा दी है. अब इस पर 19 नवंबर को सुनवाई होगी. एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नन्हे हाथी का रेस्क्यू मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व चंदिया और कटनी से लगे गांवों में बीते दो दिनों से डेढ़ वर्षीय हाथी के बच्चे को देखा जा रहा था. जंगली हाथी के बच्चे को देख ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल था. हाथी के बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए वन अमला प्रयासरत था. नतीजतन चार हाथी दल और 100 से अधिक कर्मचारियों की मदद से हाथी के बच्चे का रेस्क्यू किया गया.