राज्य
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने भेरूंदा कृषि उपज मंडी में किसानों से मुलाकात की एवं उनके साथ भोजन किया इस समय किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंच रहा है किसानों का कहना है कि लंबे समय तक कृषि उपज मंडी में रुकना पड़ता है समय पर ट्राली की नीलामी नहीं होती है ज़ब हामरे ई एम एस टीवी के जिला स्वानदाता राहुल मालवीय ने बात की तो राजकुमार पटेल ने कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण करेंगे राजकुमार पटेल ने किसानों के साथ है और हमेशा खड़ा रहुगा हामरे संबाददाता ने उनसे पूछा की ज़ब आप विधायक बनेगे तो आप इन सभी समस्याओ का निरकारण करेंगे देखिये आप क्या कहा सुनिए