Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Nov-2024

छिंदवाड़ा में बिक रही खतरनाक नशीली ड्रग्स पर पुलिस का प्रहार... छिंदवाड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता में बताया कि 6 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जेल बगीचा इलाके में घेराबंदी कर चार व्यक्तियों को पकड़ा। आरोपियों में अजीत चित्रांश प्रियांशु और साहिल शामिल हैं जिनमें से दो सिवनी और दो छिंदवाड़ा के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान उनके पास से 5.8 ग्राम मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स पाउडर जिसकी बाजार कीमत 17400 रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए जिससे कुल मशरुका कीमत 2 लाख 22 हजार रुपये आंकी गई। जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ यह पहली कार्यवाही है। मिलावट के शक पर 47 हजार रु.का का सोयाबीन तेल ज़ब्त... मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत गुरूवार को खाद्य औषधि प्रशासन की टीम परासिया पहुंची और यहां तिरूपति ट्रेडर्स तथा श्रीनिवास ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। यहां से टीम ने खाद्य तेलों काबुली चना एवं शक्कर के पांच नमूने लिए है। निरीक्षण के दौरान दोनों प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर फटकार लगाई और स्वच्छता बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उपसंचालक एनके शास्त्री ने बताया कि टीम ने श्रीनिवास ट्रेडर्स में भंडारित 360 किलो सोयाबीन का तेल की गुणवत्ता पर शंका होने पर उसे जब्त किया गया है। जब्त किए गए तेल की कीमत 47 हजार रूपए बताई जा रही है।\\\ चोरों के हौसले बुलंद : सुने घर मे दिनदहाड़े चोरी को दिया अंजाम छिंदवाड़ा। शहर के गुलाबरा इलाके में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। अशोक ससनकर ने बताया कि वे और उनकी पत्नी घर में ताला लगाकर काम पर गए थे। अशोक जहां गला मार्केट स्थित अपनी सैलून में थे वहीं उनकी पत्नी आसाराम गुरुकुल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं दोपहर एक से तीन बजे के बीच चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र पायल तीन कान के झुमके (करीब एक तोला) और एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। जब पड़ोसियों ने घर का टूटा दरवाजा देखा तो तुरंत इसकी सूचना मकान मालिक को दी। घर पहुंचने के उपरांत मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात चोरों की तलाश जारी है। एक्शन में नगर निगम: खजरी चौराहे से हटाया अतिक्रमण कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम द्वारा लगातार शहर का अतिक्रमण हटाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को खजरी रोड स्थित आदिवासी संग्रहालय और एमपीईबी कार्यालय अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। पहले यहां विक्रेता ठेले या जमीन पर बैठकर व्यापार करते थे लेकिन कुछ समय से व्यापारियों ने अवैध रूप से टीन शेड बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था। इस अवैध निर्माण को हटाते हुए अतिक्रमण दल ने लगभग चालीस दुकानों के टीन शेड को हटाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद रहा। कलेक्टर के आदेश पर शहर के ऐसे अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कलेक्टर ने कृषि एवं कृषि सह संबध्द विभागों की की समीक्षा बैठक कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कृषि उद्यानिकी पशुपालन मत्स्य पालन और सहकारिता विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उप संचालक कृषि ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उर्वरक वितरण की स्थिति पर चर्चा करते हुए। कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि हर्रई और जुन्नारदेव में तुरंत उर्वरक वितरण केंद्र शुरू कर किसानों को स्थानीय स्तर पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। साथ ही मार्कफेड गोदामों में किसानों के लिए उचित व्यवस्था के निर्देश दिए ताकि किसानों को असुविधा न हो। जिला सहकारी बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी सहकारी समितियों में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण और वितरण किया जाए। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्रों में उर्वरक वितरण की निगरानी कर निर्धारित दर पर वितरण सुनिश्चित करें और कालाबाजारी पर रोक लगाएं। औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ रु की मिली स्वीकृति... सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से छिंदवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए एक करोड़ 5 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इस राशि से खजरी और सुक्लुढाना औद्योगिक क्षेत्रों में सीमेंट कंक्रीट रोड और आरसीसी ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम को खजरी में 80 लाख और सुक्लुढाना में 25 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। इन कार्यों से उद्योगपतियों को बेहतर आवागमन और जल निकासी की सुविधा मिलेगी। जल्द ही टेंडर जारी कर कार्य शुरू होगा जिससे क्षेत्र में अधोसंरचना का विकास हो सकेगा। डीडीसी छिंदवाड़ा ने जीता जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जिले के चांदामेटा में स्थित पंकज स्टेडियम में आज पेंच वैली शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में डीडीसी छिंदवाड़ा ने पेंच वैली महाविद्यालय को 2-1 से हराकर खिताब जीता। मैच में पहला गोल परासिया के राहुल वर्मा ने किया लेकिन डीडीसी के आयुष ने तुरंत ही स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में लक्की सल्लाम ने निर्णायक गोल कर डीडीसी को 2-1 की बढ़त दिलाई। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संगठन सचिव मुकेश सोनी ने बताया कि चयनित टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने सिवनी जाएगी। महिलाओं ने छठ पूजा कर पति की लंबी उम्र की मांगी कामना.. शहर के छोटा तालाब पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा मनाई और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर तालाब के किनारे महिलाओं की भीड़ उमड़ी जहां महिलाओं ने पारंपरिक व्रत और पूजा-अर्चना की। नगर निगम ने पूजा स्थल पर विशेष व्यवस्थाएं की थीं जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा और सफाई के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया जिससे भक्तजन आराम से पूजा संपन्न कर सके। स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया हर साल की तरह इस साल भी स्काउट गाइड स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया जिसका उद्देश्य स्काउट गाइड आंदोलन के आदर्शों को याद कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। इस मौके पर स्काउट गाइड के सदस्यों ने कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। और उन्हें प्रतीकात्मक स्टीकर लगाया गया। कार्यक्रम में नए सदस्यों द्वारा अंशदान सदस्यता शुल्क भी जमा की गई जो भविष्य में होने वाले शिविरों और अन्य कार्यक्रमों के लिए फंड के रूप में काम आएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सेवा और समाज सुधार के आदर्शों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाना है।