गर्रा रेल्वे फाटक में ओवर ब्रिज निर्माण के लिए आवागमन किया जा रहा परिवर्तित महिला दुर्व्यवहार में शामिल 5 आरोपियों को किया गया दंडित छठ पर्व पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत डूबते सूर्य को दिया अध्र्य शहर में रेल्वे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य सरेखा रेलवे क्रासिंग और वैनगंगा नदी गर्रा रेलवे फाटक में किया जा रहा है। लेकिन रोजाना बढ़ते जा रहे यातायात के दबाव के चलते ओवरब्रिज निर्माण कार्य करने वाली कंपनी को निर्माण कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां सबसे ज्यादा परेशानी गर्रा रेलवे फाटक मार्ग पर देखी जा रही है। इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वैनगंगा नदी गर्रा रेलवे फाटक मार्ग को बंद करने की योजना बनाई है। जिससे बीके ९ रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाया जा सकें। जहा गर्रा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को गति देने खड़े किए जाने वाले ब्रिज पिल्लरों के निर्माण के लिए इस मार्ग को चौपहिया और भारी वाहनों के लिए बंद किया जाना है। इसको लेकर गुरूवार को एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण किया। जिला सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) के.एस. बारिया ने थाना कोतवाली के अप.क्रं. में आरोपी संगीता इनवाती को अनैतिक व्यापार की धारा ५ में कठोर कारावास और अर्थदंड से दंडित किया गया। इसी तरह आरोपी बेबी सिडाम को अनैतिक व्यापार की धारा ५ में कठोर कारावास और अर्थदंड से दंडित किया गया तथा आरोपी प्रदीप हनवत को अनैतिक व्यापार की धारा ५ में ३ वर्ष का कठोर कारावास और अर्थदंड से दंडित कर आजीवन कारावास एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम में आजीवन कारावास से दंडित किया गया। इसी तरह जयदेव अगासे को अनैतिक व्यापार की धारा ५ में कठोर कारावास और अर्थदंड से दंडित कर आजीवन कारावास से दंडित किया गया। जबकि आरोपी अजय को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी कपिल कुमार डहेरिया विशेष लोक अभियोजक/जिला लोक अभियोजन अधिकारी बालाघाट द्वारा की गई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पर्व जिले भर में पूरे आस्थाभाव के साथ महिलाओं द्वारा विधि-विधान से मनाया जा रहा है। छठ पर्व ५ नव बर से नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो गया है। दूसरे दिन बुधवार को खरना कर ३६ घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया है। छठ पर्व के तीसरे दिन गुरूवार को व्रतधारी महिलाओं द्वारा वैनगंगा नदी तट व तालाबों में पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य को अध्र्य दिया गया। ८ नव बर को चौथे दिन सुबह के समय ऊगते सूर्य को अध्र्य देकर छठ पूजा संपन्न किया जाएंगा। छठ पूजा को लेकर बाजार में भी पूजन सामग्री की दुकानें सजी रही। छठ पर्व को मानने वाले लोग पूरे परिवार के साथ डूबते सूर्य को अध्र्य देने के लिए पहुंचे। जहां सूर्य की पूजा अर्चना की गई। जिला कबड्डी संघ बालाघाट की कार्यकारिणी भंग होने पर गुरूवार को नई जिला कार्यकारिणी गठित करने के लिये चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। चुनाव प्रक्रिया स्थानीय सर्किट हाऊस में हुई। जिसमें सर्व स मति से बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं सचिव के लिये रामकिशोर राहंगडाले महासचिव रमेश दीक्षित कोषाध्यक्ष कपिल बर्वे को बनाया गया। इसके अलावा ७ उपाध्यक्ष व ६ सहसचिव मीडिया प्रभारी सहित कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गई है। बालाघाट जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय अंतर्गत ७ नवंबर को कलेक्टर व बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आरसी पटले द्वारा बैंक और समिति कर्मचारियों की बैठक वीसी के माध्यम से ली गई। श्री पटले द्वारा किसान ऋण पोर्टल पर वर्ष २३-२४ के ब्याज अनुदान की प्रविष्टि की समीक्षा के दौरान पाया गया कि समिति बिठली बिनोरा खारा मिरेगांव लालबर्रा के संस्था प्रबंधकों ने निर्धारित समय में कार्य नहीं करवाने के चलते निलंबन की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही संस्था प्रबंधक उकवा को नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया।