मोहन सरकार का लाडली बहनों को बड़ा तोहफा; अगले माह से.... एमपी की महिलाएं लाड़ली बहना योजना में राज्य सरकार दिसंबर 2024 से पात्र महिलाओं के नाम जोड़ने का काम शुरू करने जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस बारे में ऐलान करते हुए कहा कि जिन महिलाओं का नाम योजना में अभी तक शामिल नहीं हो पाया है उनके लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। भोपाल के बैरागढ़ में 3 कपड़ा दुकानों में आग ₹75 लाख का सामान जला भोपाल के बैरागढ़ में शुक्रवार तड़के 5 बजे 3 कपड़ा दुकान और एक फ्लैट में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर एक फ्लैट तक आग पहुंच गई। इससे रखा गृहस्थी का सामान जल गया। आग पर करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया गया। बैरागढ़ फतेहगढ़ गांधीनगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से आधा दर्जन से अधिक दमकलें मौके पर पहुंची। बच्चों के बैग का तकिया बनाकर क्लासरूम में सो गए मास्टरजी मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शिक्षा के हालात की ताजा तस्वीर सामने आई है। जिले के मझौली तहसील स्थित प्राथमिक स्कूल नंदग्राम में एक शिक्षक क्लासरूम में बच्चों के बैग को तकिया बनाकर सो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। टीचर अपने कपड़े उतारकर क्लास में चैन की नींद सो रहा है। क्लास में बच्चों के बैग तो हैं लेकिन छात्र दिखाई नहीं दे रहे हैं।सरकारी टीचर का नाम विनोद मांझी बताया जा रहा है। एमपी में सबसे सर्द पचमढ़ी उत्तरी हवाएं लाएंगी तापमान में गिरावट नवंबर की शुरुआत से ही मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। पचमढ़ी प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान है। यहां दिन और रात दोनों ही सर्द हैं। 15 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड का असर बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार कई शहरों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। हत्या के आरोपी पर बरसाई 3 गोलियां मौके पर मौत ग्वालियर जिले के डबरा में दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं फिर भाग निकले। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात सिटी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिस युवक की हत्या की गई वह भी हत्या के इल्जाम में आजीवन कारावास काट रहा था। 28 अक्टूबर को पेरोल पर छूटकर जेल से घर आया था। मुख्यमंत्रीवडॉ. मोहन यादव आज झारखंड में करेंगे तीन जनसभा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार (8 नवंबर) को झारखंड दौरे पर रहेंगे। वह लातेहार जिले की लातेहार विधानसभा के नागड़ा बालूमाथ में जनसभा करेंगे। दोपहर 12 बजे पलामू जिले के पांकी विधानसभा के मानगढ़ मैदान और दोपहर 1.20 बजे चतरा जिले की चतरा विधानसभा के जनता हाईस्कूल मैदान कुंदा में आयोजित जनसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन की तारीखों का ऐलान मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। नाम निर्देशन-पत्र 18 नवंबर से 25 नवंबर तक लिए जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवंबर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। 9 दिसंबर 2024 को मतदान होगा। अंशकालीन कर्मचारियों का महाअधिवेशन 17 को मध्यप्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों का महाअधिवेशन 17 नवंबर को नीलम पार्क में आयोजित किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान अंशकालीन कर्मचारियों की मांगों को लेकर विचार मंथन किया जाएगा। मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन कर्मचारी भवन में किया गया। MP में अब हाथियों को भी लगाया जायेगा सैटेलाइट कॉलर मध्य प्रदेश में चीते और बाघ की तर्ज पर अब हाथियों को भी सैटेलाइट कॉलर लगाये जायेंगे. सैटेलाइट कॉलर लगाने से हाथियों की लोकेशन का पता चल सकेगा. वन विभाग के एपीसीसीएफ एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि हाथी झुंड में रहते हैं. इसलिए सैटेलाइट कॉलर झुंड के किसी एक हाथी को लगाई जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग कॉरिडोर वाले जिलों के डीएफओ और वाइल्ड लाइफ मुख्यालय स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर से होगी. MP की दोनों सीटों पर CM मोहन यादव ने जीत का किया दावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगामी चुनाव को लेकर दावा किया कि बुधनी और विजयपुर उपचुनाव बीजेपी के पक्ष में है. कांग्रेस की विजयपुर में मजबूत दावेदारी और बुधनी में कड़ी टक्कर पर भी उन्होंने टिप्पणी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने हार मान ली है. दोनों विधानसभा में उपचुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर पूरे देश में चुनाव हो रहा है. चुनावी राज्यों में भी बीजेपी की सरकार बनने वाली है.