Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Nov-2024

CM साहब का समोसा खा गया स्टाफ 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस हिमाचल प्रदेश में। इन दिनों हिमाचल की राजनीति में समोसा छाया हुआ है। समोसे की वजह से पांच पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीते 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू CID हेडक्वार्टर में साइबर विंग स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए गए थे। यहां पर सीएम के लिए लाए गए केस और समोसे उनके स्टाफ को बांट दिए गए। इसकी जांच सीआईडी ने की हैं। विधानसभा में फिर भिड़े BJP और NC के विधायक भीषण हंगामा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के बीच अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर फिर भिड़ंत हो गई। जम्मू कश्मीर विधानसभा में पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल किए जाने से संबंधित प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के विरोध और हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिन भर के स्थगित कर दी थी। ​ गुरुवार को बीजेपी विधायकों की मार्शलों के साथ हाथापाई भी हुई थी। विदेश मंत्री जयशंकर की पीसी दिखाने पर आस्ट्रेलियाई चैनल बैन भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर कनाडा सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा को लताड़ लगाई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि हमें पता चला है कि कनाडा में एक महत्वपूर्ण प्रवासी आउटलेट के सोशल मीडिया हैंडल पेज को ब्लॉक कर दिया गया है। इस घटना ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर किया है। फ्लाइट रद्द हुई तो एयरपोर्ट के अंदर ही धरने पर बैठे यात्री ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को यात्रियों ने फ्लाइट रद्द होने के विरोध में जमकर बवाल काटा। 50 से अधिक यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर विरोध प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट के बार-बार रद्द होने से परेशान हवाई यात्रियों ने सात नवंबर (गुरुवार) को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया। हैदराबाद जाने वाली एक फ्लाइट बुधवार को रद्द कर दी गई थी. सेंट्रल जेल की पहली मंजिल से कूदीं 2 महिला कांस्टेबल जाँच शुरू गोवा में अपने पुरुष सहकर्मी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार की गईं दो महिला पुलिस कांस्टेबल ने गुरुवार को उत्तरी गोवा के कोलवले स्थित केंद्रीय जेल की पहली मंजिल से छलांग लगा ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जेल के अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल प्रीति चव्हाण (23) और तनिष्का चव्हाण (21) को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें मापुसा शहर में उत्तर गोवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की विवादित टिप्पणी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। महाविकास अघाड़ी ने आज महाराष्ट्र के बीकेसी मैदान में साझा रैली को संबोधित किया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना तैमूर लंग से कर डाली। खरगे ने कहा कि 400 पार का नारा देने वाले मोदी की सरकार जदयू और टीडीपी की बैसाखियों पर टिकी है। सलमान रुश्दी की विवादित किताब के इम्पोर्ट से बैन हटा दिल्ली हाईकोर्ट ने 1988 में सलमान रुश्दी की विवादित किताब द सैटेनिक वर्सेज के इम्पोर्ट पर लगा बैन हटा दिया है। कोर्ट ने कहा कि अधिकारी बैन लगाने वाला नोटिफिकेशन पेश नहीं कर पाए इसलिए यह माना जाना चाहिए कि यह मौजूद नहीं है। जस्टिस रेखा पल्ली और जस्टिस सौरभ बनर्जी की बेंच ने यह फैसला 5 नवंबर को सुनाया था। सोपोर एनकाउंटर का दूसरा दिन- 3 आतंकियों को घेरा रात भर चली फायरिंग जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार रात से एनकाउंटर जारी है। यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोपोर के पानीपुरा और सगीपोरा इलाके में रात भर फायरिंग हुई। शुक्रवार सुबह से एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट निफ्टी भी 50 अंक गिरा सेंसेक्स में आज 8 नवंबर को 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट है ये 24140 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट और 7 शेयरों में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट और 14 शेयरों में तेजी है। IT सेक्टर को छोड़कर NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। WPL ऑक्शन में उतरेंगी स्नेह राणा और इजी वॉन्ग RCB ने हीथर नाइट को छोड़ा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के मिनी ऑक्शन से पहले सभी 5 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट रिलीज कर दी है। टीमों को प्लेयर रिटेंशन के बारे में आज शाम 5 बजे तक बताना था। स्नेह राणा इजाबेल वॉन्ग और हीथर नाइट जैसी प्लेयर्स को टीमों ने रिलीज कर दिया है। 2024 का WPL जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने 7 प्लेयर्स को रिलीज किया। इनमें 2 विदेशी भी शामिल हैं।