राजधानी भोपाल की करोंद कृषि उपज मंडी में लहसुन की नीलामी मंडी समिति द्वारा कराई जा रही है । मंडी समिति के द्वारा कराई जा रही नीलामी से किसानों को लहसुन के अच्छे दाम मिल रहे हैं । जिसके चलते किसानों के चेहरे खिले हुए हैं अब किसानों ने लहसुन के साथ प्याज और आलू की नीलामी के लिए मंडी समिति से गुहार लगाई है । लहसुन की फसल बेचने आए किसानों ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि जब से मंडी समिति द्वारा लहसुन की फसल को नीलाम किया जा रहा है तब से किसानों को लहसुन के अच्छे दाम मिल रहे हैं अब समिति को लहसुन की तरह प्याज और आलू को भी नीलाम कराना चाहिए । जिससे किसानों को प्याज और आलू के भी अच्छे दाम मिल सके । तो वहीं दूसरी ओर मंडी समिति ने भी उच्च अधिकारियों को किसने की मांग के अनुसार आलू प्याज की नीलामी के लिए प्रस्ताव भेजा है । #agriculturenews #bhopalnews #kisannews