Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Nov-2024

MP NEWS क्लासरूम में सोए मास्टरजी बच्चों के बैग का बनाया तकिया | EMS TV 08-Nov-2024 #mpnews #schoolroom #jabalpurhighcourt मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली तहसील स्थित प्राथमिक स्कूल नंदग्राम में एक शिक्षक क्लासरूम में बच्चों के बैग को तकिया बनाकर सो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में टीचर अपने कपड़े उतारकर क्लास में चैन की नींद सो रहा है। क्लास में बच्चों के बैग तो हैं लेकिन छात्र दिखाई नहीं दे रहे हैं।सरकारी टीचर का नाम विनोद मांझी बताया जा रहा है। विनोद मांझी प्राथमिक शाला नंदग्राम में पदस्थ हैं। बुधवार को स्कूल आए टीचर मांझी ने बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें खेलने के लिए कहा और खुद कक्षा में आराम करने लगा। #mpnews #schoolroom #jabalpurhighcourt #socialmedia || Madhya pradesh news Latest news breaking news News today ||