Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Nov-2024

अध्यक्ष और सदस्य का विवाद पकड़ रहा तूल अवन्ती बाई चौक से भटेरा चौकी मार्ग का हटाया अतिक्रमण कलार समाज ने मनाई भगवान सहस्त्रबाहु जयंती वारासिवनी जनपद अध्यक्ष आदिवासी महिला माया उइके और जनपद सदस्य जीतू राजपूत के बीच सामान्य सभा की बैठक में जिले के ऐतिहासिक रामपायली मेला में प्रोटोकाल को लेकर हुये विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी जनपद अध्यक्ष की ओर से तो कभी जनपद सदस्य के समर्थन में समर्थक ज्ञापन सौंप रहे है और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष माया उइके पूर्व नपाध्यक्ष स्मिता जायसवाल निर्मला पटले सहित भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर मृणाल मीणा से मलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच कर जनपद सदस्य जीतू राजपुत की गिर तारी की मांग की गई है। शहर मु यालय के अवन्ती बाई चौक से भटेरा चौकी नाका तक आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने व भटेरा रेल्वे क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण को लेकर शुक्रवार को नगरपालिका व राजस्व विभाग के अमले द्वारा सडक़ किनारे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाले व नजूल भूमि पर किये कब्जे को हटाने की कार्यवाही की गई। प्रशासनिक अमला द्वारा भटेरा चौकी उतराव में स्थित नजूल भूमि में मुन्ना बर्वे द्वारा बनाये गये मंदिर (पूजा स्थल) को भी हटाने की कार्यवाही की गई। नपा द्वारा अतिक्रमणकारियों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने पूर्व में नोटिस व हिदायत दी गई थी। इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार नायब तहसीलदार वंदना कुशराम प्रभारी नपा सीएमओ कमलेश बिजेवार कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले सहित नपा व राजस्व एवं पुलिस का अमला मौजूद रहे। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कलार समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती ८ नव बर को शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसी कड़ी में शहर मु यालय में वार्ड नंबर ३३ गायखुरी वैनगंगा नदी तट पर स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर में सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव का कार्यक्रम जिला सर्ववर्गीय कलार समाज संगठन द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर हवन-पूजन किया गया। तत्पश्चात आरती कर वैनगंगा नदी में दीपदान किया गया। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण भी किया। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाईटिंग से आर्कषक सजावट की गई थी। शासकीय महाविद्यालय लामता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रेड रिबन क्लब के द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया विद्यार्थियो समाजसेवी के द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया गया एक छात्रा कुमारी संजना तुल्सिकर ने और महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ से डॉ. ढालसिंह गौतम ने रक्तदान किया साथ ही चेतन ठाकरे हिमांशु दुर्गेश स्वरूप शिवम ओम प्रकाश शत्रुघन ठाकरे पंकज राहंगडाले धनेश विनोद मेहरकर आदि ने अपने रक्त का जरूरत मंद लोगों के लिए दान किया महाविद्यालय के 79 छात्र छात्राओं ने स्वास्थय का परीक्षण कराया गया