राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रेसकोर्स में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या है ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश मे स्वच्छता अभियान चला था जिसके चलते 10 वर्ष पूरे हो चुके है और स्वछता की ओर देश आगे बढ़ा है । आने वाले समय में रबी सत्र को लेकर कृषि विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। इस बात को लेकर उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रबी सत्र के लिए हम किसानों को बीज दे रहे हैं और इस बार रिकॉर्ड बुआई हो रही है जिसके लिए मैं किसानों का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश बनने के बाद हमारा कृषिफल 2 लाख हैक्टेयर घटा है लेकिन हमारा उत्पाद 3 लाख टन बढ़ा है। उत्तराखंड में छठ घाटों पर शुक्रवार भोर से ही व्रती महिलाओ का जमावड़ा देखने को मिला. छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। पहाड़ से मैदान त श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। महिलाओं ने छठी मईया की पूजा कर सूर्य देवता की आरती की। चारों ओर छठी मईया और सूर्य देवता के जयकारों की गूंज रही वन आरक्षी प्रतिक्षा सूची में चयनित बेरोज युवाओं द्वारा वन विभाग का घेराव किया गया l चयनित अभ्यर्थियों द्वारा वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न होने के और 4 महीने बीत जाने के बावजूद इन बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति नहीं मिल पाई हैं। बीते बुधवार से बेरोजगार युवाओं ने ने वन मुख्यालय के मुख्य गेट पर नारेबाजी ज़न गीत से अपने अनिश्चितकालीन आन्दोलन की शुरुआत की। युवाओं मुख माँग है कि जब तक वन विभाग सभी वन-आरक्षियों को नियुक्ति नहीं दे देता तब तक यह आन्दोलन ऐसे ही चलता रहेगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पेंशन और पेंशन भोगी कल्याण विभाग के सहयोग से देश भर में पेंशन भोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा दे रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी सभी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से यह सुविधा दी जा रही है। इसके संबंध में बताते हुए निदेशक डाक सेवा ने कहा कि यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा जिसमें अब तक 720 डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि नवंबर माह की आठ सोलह व 25 तारीख को डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर में विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के करीब 27 सौ डाकघरों में विभिन्न माध्यमो से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए जा सकते हैं नगर पालिका परिषद मसूरी मसूरी पुलिस और एआरटीओ देहरादून द्वारा आज माल रोड में ई रिक्शा का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न किया गया इसके बाद इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी इसके बाद मसूरी माल रोड में ई रिक्शा संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा l नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवा ने बताया कि माल रोड में साइकिल रिक्शा से लोगों को सुविधा होती थी ई-रिक्शा के आने से जहां पर्यटकों को सुविधा मिलेगी वहीं प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा उन्होंने कहा कि अभी इसका ट्रायल किया गया है और उम्मीद है कि आगे शीघ्र इस पर कार्य पूरा होगा