खूंखार सियार को महिलाओं ने उतारा मौत के घाट जिले के सिंगोडी क्षेत्र के खकरा चौरई गांव में सियार के हमलों से दहशत का माहौल है। सोमवार को खेत में गई दो महिलाओं पर सियार ने हमला कर दिया जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे एक दिन पहले भी सियार ने गांव के एक युवक पर हमला किया था। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग के एसडीओ ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि महिलाओं ने अपने बचाव के लिए लगभग आधा घण्टे तक सियार से जूझती रही और भेड़िए के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया जिसमे आपसी संघर्ष में सियार मारा गया। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए विभाग ने एहतियाती बरतने की सलाह दी गई है। गुरैया सब्जी मंडी में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक शहर के गुरैया सब्जी मंडी के टीन शेड में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंडी में एक व्यापारी की प्लास्टिक कैरेटें रखी थीं और पास ही एक छोटा हाथी वाहन खड़ा था। अज्ञात कारणों से सुबह लगभग 5 बजे आग लग गई जो धीरे-धीरे उग्र रूप लेती गई। आग के फैलने से प्लास्टिक कैरेटें और वाहन भी जलकर खाक हो गए। आग की सूचना मिलते ही व्यापारी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चयन पर आपत्ति समिति ने दी स्वीकृति हर्रई की एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भूमका के आंगनवाड़ी केंद्र गुटेरा में कार्यकर्ता पद के लिए कुमारी श्यामकली उएके का चयन हुआ था। इस पर श्रीमती संतकुमारी ने आपत्ति जताई थी। जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में मामले पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से कुमारी श्यामकली के पक्ष में निर्णय लिया गया। समिति ने बताया कि चयन प्रक्रिया में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के कारण श्यामकली का चयन वैध है। सहस्त्रबाहु जयंती पर सांसद ने की पूजा अर्चना हर संभव मदद का दिया आश्वासन शुक्रवार को सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर शहर के सहस्त्रबाहु चौक पोला ग्राउंड में कलचुरी कलार समाज द्वारा पूजा अर्चना का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू ने भगवान सहस्त्रबाहु का नमन कर उनका पूजन अर्चन किया। सांसद श्री साहू ने कहा कि कलचुरी कलार समाज के उत्थान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। और समाज के विकास के लिए उन्होंने पहले भी शासन स्तर पर सहायता की है और राज्यसभा सांसद एल. मुरुगन की निधि से मूर्ति स्थापना के लिए राशि भी उपलब्ध कराई गई थी। और आगे भी समाज के उत्थान के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों ने सांसद का स्वागत किया और समाज के विकास हेतु आगामी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। अधिवक्ता संघ ने दीपावली मिलन समारोह का किया आयोजन छअधिवक्ता संघ ने शुक्रवार को अधिवक्ता कक्ष में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न्यायाधीशों एवं समस्त अधिवक्ताओं की उपस्थिति में मिलन समारोह किया गया। जिसमें सर्वप्रथम तदर्थ समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हुद्दार का परिचय अधिवक्ताओं से कराया और उन्हें नए कार्यकाल के लिए बधाई दी। समारोह में विजयी प्रत्याशियों का परिचय कराते हुए अशोक गुप्ता और अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने मुख्य न्यायाधीश का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। पूर्व राज्य अधिवक्ता परिषद सदस्य गंगा प्रसाद तिवारी का पुष्पहार से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव प्रणय नामदेव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव श्रीमती शबनम हिमेश शुक्ला द्वारा दिया गया। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने बार और बेंच के बीच सहयोग का आश्वासन दिया है। इधर सियार को मिली नई जिंदगी ... दक्षिण वनमण्डल के लावाघोघरी रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ी में कुत्तों से जान बचाकर कुएं में जा गिरे सियार की सर्प मित्र मनीष साहू की वजह से जान बच गई है। मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह जब किसान खेत पहुंचा तो कुएं में उसे सियार नजर आया। तत्काल किसान ने इस मामले की सूचना वन विभाग की दी मौके लेकिन समय पर वन विभाग रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची तो स्थानीय सर्प मित्र मनीष साहु ने अपनी जान जोखिम में डालकर सियार को कुंए से जीवित बाहर निकाल उसकी जान बचा ली। देवउठनी एकादशी पर 12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कार्यालयीन आदेश के तहत जिले में 1 नवंबर को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया है। पहले यह अवकाश गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में निर्धारित था परंतु अब इसके स्थान पर 12 नवंबर मंगलवार को देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की 28 अक्टूबर की अधिसूचना के अनुरूप लिया गया है। इसके अनुसार जिले में सभी शासकीय और अर्ध-शासकीय कार्यालयों में 12 नवंबर को अवकाश रहेगा।