Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-Nov-2024

सीएम के निजी सचिव के घर इनकम टैक्स की रेड 17 ठिकानों पर छापेमारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। टीम ने सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनके संबंध रखने वाले 17 ठिकानों पर रेड मारी है। इनकम टैक्स की रेड रांची में सात जगह और जमशेदपुर में नौ जगह के करीब छापेमारी चल रही है। जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं। इनकम टैक्स की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब 13 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है। दिल्ली के वेलकम इलाके में बदमाशों ने की फायरिंग 1 की मौत दिल्ली के वेलकम इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है। वेलकम के हमले में जान गंवाने वाले नदीम का जींस का कारखाना है। नदीम की हत्या के बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़ गए और मृतक की स्कूटी और मोबाइल फोन लेकर भाग गए। दिल्ली में AQI 350 के पार हेल्थ को लेकर खतरा बढ़ा दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति शनिवार को और भी गंभीर हो गई जब राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 360 दर्ज किया गया। यह अत्यधिक खराब की श्रेणी में आता है और इसकी वजह से दिल्लीवासियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों को सुबह टहलने से बचने और बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक यूपी के प्रयागराज में ट्रैक पर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया है। इस वजह से वंदे भारत ट्रेन के इंजन में फंसकर बाइक काफी दूर तक घिसटती रही। हाँलाकि वंदे भारत डिरेल नहीं हुई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था। ये घटना कानपुर के पनकी स्टेशन के पास हुई थी। केदारनाथ में गड्ढों में डाला जा रहा कई टन अशोधित कचरा प्रसिद्ध हिमालयी धाम केदारनाथ के चारों ओर गड्ढों में कई टन अशोधित कचरा डाले जाने से पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र को लेकर पर्यावरण प्रेमियों में चिंता पैदा हो गई है। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक पर्यावरणविद द्वारा सूचना का अधिकार (RTI) के तहत ली गई जानकारी के अनुसार केदारनाथ में 2022 से 2024 के बीच पैदा हुए कुल 49.18 टन अशोधित कचरे को मंदिर के निकट दो गड्ढों में भरा गया। समोसा विवाद: सीएम सुक्खू नहीं खाते तो किसके लिए आए समोसे हिमाचल प्रदेश में समोसा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सीएम के मीडिया एडवाइजर के अनुसार सीएम बाहर का खाना नहीं खाते हैं। ऐसे में समोसे और केक कार्यक्रम में शामिल अन्य अधिकारियों के लिए मंगाए गए थे। अब अधिकारियों का नाश्ता सुरक्षाकर्मी खा गए तो बवाल होना ही था। इसी वजह से जांच बैठाई गई और इसे सरकार विरोधी कृत्य कहा गया। वायनाड लोकसभा उपचुनाव में रहा है बाहरी लोगों का दबदबा केरल में राज्य के बाहर के नेताओं को लोकसभा सांसद के रूप में चुनने का इतिहास रहा है जिसमें वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी भी हैं और अगर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी को जीत मिलती है तो वह भी इस सूची में शामिल हो सकती हैं। राहुल गांधी के अलावा राज्य के बाहर के कई नेताओं ने केरल से सांसद के रूप में कार्य किया है। राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रम्प को दी जीत की बधाई दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई देने के लिए लेटर लिखा है। इस लेटर में राहुल ने लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक रूप से दोस्ताना संबंध रहे हैं। उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा। दोनों देशों के नागरिकों के लिए हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे। भारत ने 61 रन से जीता पहला टी-20 सैमसन की सेंचुरी भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 61 रन से हरा दिया। डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर भारत ने 202 रन बनाए। साउथ अफ्रीका 17.5 ओवर में 141 रन बनाकर सिमट गया। भारत से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। पहला टी-20 जीतकर भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 10 नवंबर को केबेरा में खेला जाएगा। 13 नवंबर से ओपन होगा जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 13 नवंबर से ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस इश्यू में 18 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। इसके बाद अलॉटमेंट 19 नवंबर को और शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 21 नवंबर को होगी। 1114.72 करोड़ रुपये साइज वाले इस IPO में 550 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे।