Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Nov-2024

नैतरा से लिंगा जाने वाले नहर मेन रोड पर हुआ हादसा बाईक चालकों की मौत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच बैठक में पेशनरों की समस्याओं और मांगों पर की चर्चा ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम नैतरा से लिंगा जाने वाला मेन रोड नहर समीप दो मोटर साइकिल के बीच आपस में हुई जबरदस्त भिड़ण्त में दोनों बाईक चालकों की मौत हो गई। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार कर रिफर कर दिया गया है। अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये ग्रामीण थाना नवेगांव को भेजी जाएंगी। उच्च शिक्षा विभाग खेल कैलेण्डर के अनुसार जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्तानकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज में ९ नव बर को महाविद्यालीयन जिला स्तरीय कुश्ती महिला पुरूष प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जिले के ५ महाविद्यालयों से महिला पुरुष खिलाडिय़ों ने भाग लेकर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने अपने दांव-पेंच दिखाए। प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर १० प्रकार की अलग-अलग वैट कैटेगिरी से खिलाडिय़ों का चयन किया गया। बताया गया कि चयनित सभी खिलाडिय़ों को १३ नव बर से पीजी कालेज में आयोजित संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये सं ााग की टीम का चयन किया जाएंगा। संयुक्त विभाग पेंशनर संघ की बैठक शनिवार को शहर के मीतीगार्डन में आयोजित हुई। जिसमें पेंशनरों की समस्याओं व मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस संबंध में संघ के प्रवक्ता सतीशचन्द्र दुबे ने बताया कि हमारे पेंशनर साथी अर्जित अवकाश को लेकर परेशान थे। जिससे हमारे द्वारा इस समस्या का निराकरण करने जनसुनवाई में कलेक्टर को लगातार शिकायत दी। जिससे कलेक्टर द्वारा हमारी समस्याओं को गं ाीरता से लेते हुये पेंशनरों के हित में समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर का आयोजन किया। शिविर में इस प्रकरण को समाहित करने की बात की थी। जिनके लंबित प्रकरण है और अर्जित अवकाश के भुगतान नहीं किया गया है उनका कारण स्पष्ट करें और एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। नगर में एक और ओवरब्रिज का कार्य लगातार प्रगति पर है। वेनगंगा नदी पर स्थापित पुल से पहले गर्रा रोड़ स्थित ओवरब्रिज पर लगातार जाम लगने जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। शनिवार को राजस्व यातायात ब्रिज निगम और रेलवे के अधिकारियों ने कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशों पर विजिट कर व्यवस्थाएं देखने पहुँचे। एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने बताया कि यहाँ पिलर्स का कार्य चल रहा है। इस कार्य के कारण बड़ी मात्रा में मलबा एकत्रित हो गया है। प्राथमिक रूप से इस मलबे को हटाने के बाद यहां के सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। इस मार्ग को आकाशवाणी और डेंजर रोड़ को दुरुस्त करने के बाद ही बंद किया जाएगा। ताकि आवागमन बाधित न हो।