पुलिस पेट्रोल पंप में अब नगद राशि देने के बाद भी नही मिलेगा पेट्रोल शहर के पुलिस लाइन में स्थित पुलिस पेट्रोल पंप 15 नवंबर से कैशलेस हो जाएंगे। अब पेट्रोल के लिए केवल डिजिटल भुगतान ही स्वीकार्य होगा और नगद भुगतान करने वाले ग्राहकों को सेवा नहीं मिलेगी। यह निर्णय पीएचक्यू द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और गबन रोकने के लिए लिया गया है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में नकद लेनदेन के कारण गबन के मामले सामने आए हैं। 2016 में डीजी-आईजी सम्मेलन में कैशलेस नीति पर सहमति बनी थी जिसे अब लागू किया जा रहा है। 1 जनवरी 2025 से सभी लेनदेन पूरी तरह कैशलेस होंगे। 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक नकद भुगतान पर ग्राहक का नाम मोबाइल नंबर और रसीद का रिकॉर्ड रखा जाएगा। कल प्रचार के लिए सावनेर जाएंगे सांसद सांसद बंटी विवेक साहू रविवार 10 नवंबर को सावनेर पहुंचेंगे और महाराष्ट्र विधानसभा की सावनेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आशीष देशमुख के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सांसद सुबह 10 बजे सावनेर पहुंचकर प्रचार की कमान संभालेंगे। सांसद 11 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित उपभोक्ता मामले खाद और सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थाई समिति की बैठक में शामिल होंगे और महत्वपूर्ण सुझाव समिति के समक्ष रखेंगे। बैठक के बाद सांसद दिल्ली से सावनेर पहुंचेंगे और 12 नवंबर से 15 नवंबर तक भाजपा प्रत्याशी आशीष देशमुख के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। जिला न्यायालय में मैराथन दौड़ और विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिला न्यायालय में मैराथन दौड़ और विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन और न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेमपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मैराथन दौड़ का शुभारंभ सुशांत हुद्दार ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ न्यायालय परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई पुनः न्यायालय परिसर में समाप्त हुई। इसमें बड़ी संख्या में न्यायाधीश अधिवक्ता जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने भाग लिया मैराथन के बाद न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महारानी लक्ष्मीबाई हाई सेकेंडरी स्कूल में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण शहर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न आपदाओं से निपटने के तरीके सिखाए। बच्चों को आग भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय सुरक्षित रहने और आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार निकासी मार्ग और आपातकालीन स्थिति में संचार के महत्व पर भी विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को संकट के समय में सुरक्षित और सतर्क रहना सिखाना था जिससे वे आपदाओं का बेहतर तरीके से सामना कर सकें। एमएलबी स्कूल में गणित शिक्षकों को दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण लोक संचनालय के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल के निर्देशन में शहर के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में गणित विषय का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के गणित शिक्षकों ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षकों को गणित पढ़ाने के नवीन और प्रभावी तरीकों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जिससे शिक्षकों की शैक्षिक क्षमता में वृद्धि हो सके। प्रशिक्षण का उद्देश्य गणित शिक्षण को और अधिक रुचिकर और समझने योग्य बनाना था ताकि छात्रों को इस विषय में बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। गोपाष्टमी पर गौमाता को राष्ट्रमाता दर्जा देने हेतु निकाली वाहन रैली गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर विप्र पुरोहित सेवा संगठन के तत्वाधान में छिंदवाड़ा में एक वाहन रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य समाज में गौमाता के प्रति जागरूकता फैलाना और मध्यप्रदेश व भारत सरकार से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग करना था। पं. श्रवण शास्त्री ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी और अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज द्वारा शुरू किए गए गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए यह रैली निकाली गई। यह रैली परशुराम मंदिर से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हुए लोगों को गौमाता के प्रति संवेदनशील होने का संदेश दिया। रैली में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और गौमाता की रक्षा का संकल्प लिया।