Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
10-Nov-2024

दीप ज्योति नशा केन्द्र में करंट लगने से युवक की संदेहास्पद मौत महिलाओं ने आंवला के पेड़ के नीचे पूजा कर मनाई आंवला नवमी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक नशे की आदत से परेशान परिजनों ने एक युवक को नशा से मुक्त कराने तीन दिन पूर्व ही शहर के वार्ड नंबर २ भटेरा चौकी स्थित नशा मुक्ति केन्द्र भेजा था। लेकिन परिवार को क्या मालूम कि उनका पुत्र नशा मुक्ति केन्द्र में इस जीवन से मुक्त हो जाएंगा। युवक की नशा मुक्ति केन्द्र में शनिवार की देर शाम करंट लगने से संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मामला संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश शराब का आदी था। जिसे दीप ज्योति नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र भटेरा चौकी में ६ नव बर को भर्ती किया गया था। युवक की नशा मुक्ति केन्द्र में बाथरूम में करंट लगने से उसे अचेत अवस्था में उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर युवक को मृत होना बताया। हिन्दु धर्मावल्बियों में तीज त्यौंहारों का बड़ा महत्व होता है। दीपावली के बाद आज १० नव बर को महिलाओं द्वारा आंवला नवमी पर्व विधि-विधान के साथ आस्था पूर्वक मनाया गया। हर वर्ष कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी मनाया जाता है। अक्षय नवमी को ही आंवला नवमी के नाम से जाना जाता है। अक्षय नवमी के दिन आंवला के पेड़ की पूजा का खास महत्व होता है। इस अवसर पर महिलाओं ने आंवला वृक्ष के नीचे महिलाओं ने घर से पूजन सामग्री की थाल सजाकर व स्वादिस्ट व्यंजन बनाकर ले जाकर पूजा अर्चना कर आंवला पेड़ के फेरे लगाये गये व पूजन सामग्री चढ़ाकर पूजा की गई। आंवला पेड़ के नीचे बैठकर भोजन ग्रहण किया। कहा जाता है इस दिन आंवला पेड़ से अमृत बरसता है। आंवला नवमी पर स्थानीय शंकरघाट में महिलाओं का पूजा अर्चना करने मेला लगा रहा। बालाघाट जिले में संगठनात्मक विस्तार और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यों को लेकर रविवार को मुख्यालय के सर्किट हाउस में प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय मिश्रा विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल और प्रांत सहसंगठन मंत्री गौरव भदौरिया और आशुतोष बिसेन की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें विभाग के पदाधिकारी जिला पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य तहसील संयोजक उपस्थित रहे।ग्राहक पंचायत पूरे देश में ग्राहकों को उसका कर्तव्य बताने और अधिकार की रक्षा के लिए अपना काम कर रहा है। केंद्रीय निर्देशों के मुताबिक जिला तहसील और गांव स्तर पर संगठन को सक्रिय कर ग्राहकों को शोषण और नुकसान से बचाने और जागरूकता पैदा करने का काम करेगा।