अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में श्रीलीला की एंट्री नया पोस्टर जारी पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रूप में एक बार फिर अपनी धमाकेदार वापसी करेंगे जबकि रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली का किरदार निभाएंगी. श्रीलीला का फिल्म में डांस नंबर अनाउंस कर मेकर्स ने फैंस को एक्साइट कर दिया है. मेकर्स ने एक शानदार पोस्टर के साथ खुलासा किया है कि पुष्पा 2: द रूल में श्रीलीला एक स्पेशल सॉन्ग करती नजर आएंगीं. पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पति राघव चड्ढा संग बनारस के घाट पहुँची परिणीति चोपड़ा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा रविवार 10 नवंबर को पति राघव चड्ढा के साथ बनारस पहुंची थीं। यहां उन्होंने पति और उनके परिवार के साथ गंगा आरती में हिस्सा लिया। सामने आए वीडियो में परिणीति भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। दश्वाशमेश घाट में हुई गंगा आरती में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की मां और अन्य परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सभी का घाट पर स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम और प्रसाद देकर स्वागत किया गया था। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी माफी माँगो वरना दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर शहजाद ने कहा कि मिथुन माफी मांग लें वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है। फिर सौतेली मां रूपाली गांगुली और पिता पर भड़की बेटी ईशा वर्मा टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा उन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. एक बार फिर ईशा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके रुपाली और अपने पिता पर आरोप लगाए हैं. ईशा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि जब वो इस सबसे गुजर रही थीं तो उन्हें संभाला नहीं और साथ ही उनकी मेंटल हेल्थ को भी खराब किया. अलविदा दिल्ली गणेश- 80 साल की उम्र में ली अंतिम साँस आज देश के जाने माने एक्टर दिल्ली गणेश ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। दिल्ली गणेश अनगिनत हीट फिल्में दे चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। आज एक्टर ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। दिल्ली गणेश का असली नाम गणेशन था। उन्होंने फिल्मों के अलावा सिरियल और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है।