Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Nov-2024

पूर्व CM कमलनाथ बीजेपी में होंगे शामिल? खुद बताई सच्चाई मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अचानक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दल बदलने की चर्चाएं शुरू हुई थी. यहां तक कहा जाने लगा था कि लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ अपने पुत्र के साथ दल बदल सकते हैं. हालांकि सभी अटकलों को कमलनाथ ने एक बार फिर सिरे से निकार दिया है. पूर्व सीएम का कहना है कि वे जीवन भर कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे. भोपाल की बेटी करेंगी बाकू में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व अजरबैजान के बाकू शहर में सोमवार से अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसमें भोपाल की पर्यावरणविद डॉ. साक्षी भारद्वाज भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक मंच पर प्रतिनिधित्व करने की यह उपलब्धि देश के युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आगे लाने में अहम भूमिका निभाएगी। राज्यपाल ने किया सीएम योगी के बंटोगो तो कटोगे का समर्थन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भोपाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा एकता का भाव सभी में होना ही चाहिए। इसमें कोई खास बात नहीं हैं। यह गलत भी नहीं है। आरिफ मोहम्मद ने कहा-हमारे यहां आस्था की अभिव्यक्ति में विविधता है। जब आस्था समान है तो हम सबको एक होना चाहिए। एमपी में आज से स्वास्थ्य कर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन देंगे ज्ञापन मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। आंदोलन में स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ से जुड़े नर्सिंग संवर्ग पैरामेडिकल संविदा कर्मचारी आउटसोर्स रोगी कल्याण समिति शामिल होंगे। महासंघ ने फरवरी 2024 से शासन को पत्र ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि शीघ्र ही मांगों का निराकरण किया जाए। परंतु विभाग की मनमानीतानाशाही के चलते जानबूझकर निराकृत नहीं किया जा रहा है। एमपी कांग्रेस में उपचुनाव के बाद होगा बड़ा फेरबदल! बदलेगें जिलाध्यक्ष मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. कांग्रेस की ओर से इस उपचुनाव के रिजल्ट के बाद संगठन में बड़ा फेरबदल करने की बात कही जा रही है. चर्चा है कि मध्य प्रदेश के कई जिला अध्यक्षों को बदल दिया जाएगा. इसके अलावा संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे कांग्रेस नेताओं की जिम्मेदारी में भी बदल सकती है. शिवराज हरियाणा के प्रभारी थे तब 4 सीटें जीते थे - कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के दीपावली मिलन में कहा कि जब मैं महामंत्री बनकर हरियाणा गया था। उस समय मुझसे पहले हरियाणा के प्रभारी शिवराज जी थे। उस समय हम सिर्फ चार सीट जीते थे। फिर मुझे बुलाया गया। तब अमित भाई अध्यक्ष थे। मुझे बोला गया आपको हरियाणा देखना है और आप यहां से घर नहीं जाएंगे सीधे रोहतक जाएंगे और दो दिन वहीं रहना है। मैंने कहा ठीक है। मोहन भागवत का बड़ा बयान मंडरा रहा तीसरे विश्व युद्ध का खतरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई है। जबलपुर में दिवंगत संघ नेत्री डॉ. उर्मिला जामदार की स्मृति में आयोजित व्याख्यान के दौरान भागवत ने रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया तबाही के कगार पर खड़ी है। भागवत का मानना है कि विनाशकारी हथियार हर ओर फैल चुके हैं जबकि गरीबों तक बुनियादी जरूरतें भी नहीं पहुंच पा रही हैं। उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय चिंता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। MP में अगले सप्ताह से बढ़ेगा ठंड का असर कई शहरों में पारा लुढ़का मध्य प्रदेश में मौसम की बेरुखी जारी है। दिन में तेज धूप और रात में गुलाबी ठंड से लोग बीमार हो रहे हैं। दिन और रात के तामपान में 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का अंतर है। मौसम कुछ दिन ऐसा ही रहेगा। अगले सप्ताह से ठंड का असर पढ़ेगा। इंदौर भोपाल और उज्जैन समेत कई शहरों में दिन का तापमान बढ़ रहा है। जबकि पचमढ़ी शाजापुर-राजगढ़ में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। एमपा में बैग-लेस-डे स्टूडेंट्स को कापी-किताब से मिलेगी मुक्ति मध्य प्रदेश की सरकारी स्कूलों में बड़े बदलाव की तैयारी है। महीने में एक दिन यहां बैग-लेस डे मनाया जाएगा। इस दिन 6वीं से 8वीं तक के स्टूडेंट्स बिना कापी-किताब और बस्ते के स्कूल आएंगे और फिजिकल एक्टिविटी में हिस्सा लेंगे। इस दौरान स्कूल में सांस्कृतिक साहित्यिक और व्यावहारिक गतिविधियां कराई जाएंगी। ताकि उनका व्यक्तित्व विकास हो सके। मध्य प्रदेश की सीमाओं को लेकर मोहन सरकार का बड़ा बदलाव मध्य प्रदेश के जिलों और संभागों की सीमाएं बदलने की संभावना बन रही है। जिसमें तीन नए जिले और एक नया संभाग बनेगे। कुछ तहसीलें नए सिरे से बनेंगी और कुछ को दूसरे जिलों में जोड़ा जाएगा। निमाड़ नया संभाग बन सकता है। पिपरिया सिरोंज और बीना नए जिले बन सकते हैं। नर्मदापुरम जिले से अलग होकर पिपरिया को नया जिला बनाने का प्रस्ताव है। पिपरिया के लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे हैं