फरमान जारी! बिना अनुमति के नहीं जारी होगी सीएम की तस्वीरें हिमाचल प्रदेश में समोसा कांड के बाद अनोखा फरमान जारी किया गया है। अब सीएम सुक्खू की तस्वीरें बिना अनुमति के नहीं शेयर की जा सकेंगी। आदेश के अनुसार सभी सरकारी विभागों और सरकारी एजेंसियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की तस्वीरें जारी करने से पहले सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक से अनुमति लेनी होगी। इस अनुमति के बिना सीएम की कोई भी फोटो नहीं शेयर की जा सकती है। जस्टिस संजीव खन्ना ने ली 51वें चीफ जस्टिस की शपथ आज जस्टिस संजीव खन्ना ने देश के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली है। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में 51वें सीजेआई के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। जस्टिस संजीव खन्ना ने जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की जगह ली है। जस्टिस चंद्रचूड़ रविवार को रिटायर हो गए हैं। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा। जस्टिस खन्ना अनुच्छेद 370 को हटाने और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसलों का हिस्सा रहे हैं। भारत में फिर रेल साजिश का शिकार कोशिश नाकाम बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर ट्रेन डिरेल कराने की साजिश का मामला सामने आया है। कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्द भेदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई है। हालांकि समय रहते इस हादसे को टाल दिया गया है। फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। J&K के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ जारी सुरक्षा सख्त कश्मीर घाटी में पिछले 48 घंटों में तीन मुठभेड़ें हुईं जबकि जम्मू क्षेत्र के चिनाब घाटी के किश्तवाड़ इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में चार सैनिक घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बारामुल्ला के सोपोर इलाके में भी रविवार को तलाशी अभियान जारी रहा। स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षा उपायों को कड़ा किया गया है। जानलेवा हुआ मौसम बढ़ने लगा हैं मौतों का आकड़ा ‘स्टेट ऑफ एक्सट्रीम वेदर रिपोर्ट इन इंडिया के अनुसार भारत में पिछले 9 महीने में हुए एक्सट्रीम वेदर के कारण न सिर्फ लोगों की मौत हुई है बल्कि 32 लाख हेक्टेयर का फसल भी बर्बाद हुआ है. इसी के साथ 2 साल यानी 2022 और 2023 की तुलना में 2024 में ज्यादा गंभीर असर डाला है. हाल ही में यह आंकड़ा बड़े खतरे के साथ बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. भारतीय सैन्य शक्तियों को लेकर पाकिस्तान का बड़ा दावा हाल ही में पाकिस्तान के इस्लामाबाद की कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स एंड इंटरनेशनल रिलेशंस में एक रक्षा विशेषज्ञ ने इसको बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारत एक नए मिसाइल सिस्टम ‘सूर्या’ के एक आईसीबीएम को विकसित करने पर काम कर रहा है जो अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई पश्चिमी देशों को भी निशाना बना सकता है. बाबा सिद्दीकी केस के मुख्य शूटर शिवकुमार ने किए सनसनीखेज खुलासे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य शूटर शिवकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शिवकुमार की अहम भूमिका बताई जा रही है. शिव कुमार ने पूछताछ में बताया कि पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी शिवकुमार ने कई बड़े खुलासे किए हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजान देने के बाद आपस में बात करने के लिए तीनों शूटरों को नए सिम और मोबाइल भी दिए गए थे. राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप ने पुतिन से फोन पर की बात अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्रंप ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है और चुनाव के बाद से उन्होंने 70 से अधिक विश्व नेताओं से बात की है जिनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल हैं। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत खराब ग्लोबल संकेतों के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. एशियाई देशों के बाजारों में गिरावट है तो इसके चलते भारतीय बाजार भी गिरकर खुले हैं. सेंसेक्स 400 और निफ्टी 118 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. भारत के इनकार के बाद टेंशन में PCB मदद की आस में PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर अनिच्छा जताने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बाद इसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए रविवार को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की। पीसीबी ने संघीय सरकार को स्थिति से अवगत करा दिया है। पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की कि भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में आईसीसी को बताया है।